ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिले में नर्सों का किया गया सम्मान - vidisha news

अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के मौके पर कोराना कि जंग लड़ने में अपना योगदान दे रही नर्सो का फूल माला पहना कर सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में अस्पताल के स्टाफ के साथ शहर के समाजसेवी भी मौजूद रहे.

Nurses honored in Vidisha on International Nurses Day
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिले में नर्सों का किया गया सम्मान
author img

By

Published : May 12, 2020, 11:22 PM IST

विदिशा। हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, इस मौके पर अस्पतालों में अनेकों कार्यक्रम किये जाते हैं. 2020 का नर्स दिवस कुछ खास अंदाज में मनाया गया. इस साल का नर्स दिवस इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि दुनिया कोराना महामारी से जूझ रही है. इस कोराना माहमारी की जंग में नर्सों की अहम भूमिका है, नर्स अपना परिवार छोड़कर बिना जान की परवाह किए 24 घंटे अस्पतालों में तैनात हैं. कोराना कि जंग लड़ने में अपना योगदान दे रही हैं, विदिशा जिला चिकिसालय में तैनात नर्सो को फूल माला पहना कर सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में अस्पताल के स्टाफ के साथ शहर के समाजसेवी भी मौजूद रहे.

Nurses honored in Vidisha on International Nurses Day
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिले में नर्सों का किया गया सम्मान
विदिशा जिला अस्पताल में प्रबंधक के साथ कई समाजसेवी संगठनों ने नर्सो का सम्मान किया. समाजसेवी अतुल शाह ने बताया, यह नर्सें कोराना महामारी की जंग में सबसे बड़ी योद्धा हैं. डॉक्टर के बाद अगर किसी की उम्मीद टिकी होती है, तो वो नर्सो पर होती है. हमारे शहर की ऐसी कई नर्से हैं, जो शहर को कोराना महामारी से बचाए रखने के लिए दिन और रात मेहनत कर रही हैं. आज इनका दिवस है हम सभी लोगों ने मिलकर आज नर्स दिवस मनाया और इन्हें बधाई दी. नर्सों ने भी समाजसेवी और अपने अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस तरह के सम्मान हम सभी लोगों को ऊर्जा देते हैं. हम सभी लोगों ने शहर को स्वस्थ रखने की शपथ ले रखी है. जिसका धर्म हम निभा रहे हैं.

विदिशा। हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है, इस मौके पर अस्पतालों में अनेकों कार्यक्रम किये जाते हैं. 2020 का नर्स दिवस कुछ खास अंदाज में मनाया गया. इस साल का नर्स दिवस इसलिए भी खास माना जा रहा है, क्योंकि दुनिया कोराना महामारी से जूझ रही है. इस कोराना माहमारी की जंग में नर्सों की अहम भूमिका है, नर्स अपना परिवार छोड़कर बिना जान की परवाह किए 24 घंटे अस्पतालों में तैनात हैं. कोराना कि जंग लड़ने में अपना योगदान दे रही हैं, विदिशा जिला चिकिसालय में तैनात नर्सो को फूल माला पहना कर सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में अस्पताल के स्टाफ के साथ शहर के समाजसेवी भी मौजूद रहे.

Nurses honored in Vidisha on International Nurses Day
अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर जिले में नर्सों का किया गया सम्मान
विदिशा जिला अस्पताल में प्रबंधक के साथ कई समाजसेवी संगठनों ने नर्सो का सम्मान किया. समाजसेवी अतुल शाह ने बताया, यह नर्सें कोराना महामारी की जंग में सबसे बड़ी योद्धा हैं. डॉक्टर के बाद अगर किसी की उम्मीद टिकी होती है, तो वो नर्सो पर होती है. हमारे शहर की ऐसी कई नर्से हैं, जो शहर को कोराना महामारी से बचाए रखने के लिए दिन और रात मेहनत कर रही हैं. आज इनका दिवस है हम सभी लोगों ने मिलकर आज नर्स दिवस मनाया और इन्हें बधाई दी. नर्सों ने भी समाजसेवी और अपने अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस तरह के सम्मान हम सभी लोगों को ऊर्जा देते हैं. हम सभी लोगों ने शहर को स्वस्थ रखने की शपथ ले रखी है. जिसका धर्म हम निभा रहे हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.