ETV Bharat / state

बंद हुआ रास्ता तो निकाला दूसरा 'रास्ता', टावर पर चढ़ युवक बना शोले का 'वीरू'

प्रशासन की अनसुनी से परेशान युवक टावर पर चढ़ा , पुलिस और ग्रामीणों की समझाइश के बाद बंद हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा.

टावर पर चढ़ा युवक
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 10:00 PM IST

विदिशा। जिले की पठारी तहसील में एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई बोल्टेज ड्रामा किया. टावर के नीचे प्रशासन से लेकर ग्रामीण भी युवक से नीचे उतरने के लिये कहते रहे. घंटों की मशक्कत और पुलिस की समझाइश के बाद युवक टावर से नीचे उतरा.

बताया जा रहा है कि युवक प्रशासन से परेशान होकर टावर पर चढ़ा था. दरअसल, नरेश साहू के पड़ोस में एक मकान बनाया जा रहा है, जिससे नरेश के घर का रास्ता कम हो रहा है, इसी विवाद के चलते नरेश ने तहसील में कई बार आवेदन भी दिया, करीब एक माह से प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी नरेश की कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद नरेश ने यह कदम उठाया.

टावर पर चढे युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा
undefined

नरेश की मांग थी कि जब तक उसके मकान के सामने अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक टावर से नहीं उतरेगा. युवक को टावर से उतारने के लिए पुलिस और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद युवक को टावर से उतार जा सका. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवक काफी उंचाई पर पहुंच गया था और वहां से लाल कपड़ा लहरा रहा था, टावर के पास ही एक ट्रांसफार्मर भी था, यदि कोई भी चूक होती तो ये हाई वोल्टेज ड्रामा किसी बड़े हादसे में बदल सकता था.

विदिशा। जिले की पठारी तहसील में एक युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई बोल्टेज ड्रामा किया. टावर के नीचे प्रशासन से लेकर ग्रामीण भी युवक से नीचे उतरने के लिये कहते रहे. घंटों की मशक्कत और पुलिस की समझाइश के बाद युवक टावर से नीचे उतरा.

बताया जा रहा है कि युवक प्रशासन से परेशान होकर टावर पर चढ़ा था. दरअसल, नरेश साहू के पड़ोस में एक मकान बनाया जा रहा है, जिससे नरेश के घर का रास्ता कम हो रहा है, इसी विवाद के चलते नरेश ने तहसील में कई बार आवेदन भी दिया, करीब एक माह से प्रशासन के चक्कर काटने के बाद भी नरेश की कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद नरेश ने यह कदम उठाया.

टावर पर चढे युवक का हाई वोल्टेज ड्रामा
undefined

नरेश की मांग थी कि जब तक उसके मकान के सामने अतिक्रमण नहीं हटेगा तब तक टावर से नहीं उतरेगा. युवक को टावर से उतारने के लिए पुलिस और राजस्व अमला मौके पर पहुंचा और समझाइश के बाद युवक को टावर से उतार जा सका. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि युवक काफी उंचाई पर पहुंच गया था और वहां से लाल कपड़ा लहरा रहा था, टावर के पास ही एक ट्रांसफार्मर भी था, यदि कोई भी चूक होती तो ये हाई वोल्टेज ड्रामा किसी बड़े हादसे में बदल सकता था.

Intro:विदिशा पठारी में एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर हाई बोल्डेज ड्रामा किया टावर के नीचे प्रशासन से लेकर ग्राम बासी भी युवक से नीचे उतरने की मन्नते मांगते रहे टावर पर चढ़ा युवक सरकार द्वारा कोई सुनबाई न होने के कारण टावर पर चढ़ गया पुलिस की समझाइस के बाद नीचे उतारा जा सका ।


Body:दरअसल विदिशा के पठारी थाना क्षेत्र में रहने वाला नरेश साहू सरकारी सिस्टम से खफा होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया नरेश साहू के पड़ोस में एक माकान निर्माण किया जा रहा है जिससे नरेश का मकान का रास्ता कम हो रहा मकान के विवाद चलते नरेश साहू ने आवेदन तहसील में कई बार दे चुका करीब एक माह से प्रशासन के चक्कर काटने के बाद नरेश कोई कोई सुनबाई नही हो रही तब ही प्रशासन के विरोध में नरेश मोबाइल टावर पर चढ़कर अपना विरोध जताया कहा जब तक मेरे मकान के सामने अतिक्रमण नही हटेगा में टावर से नही उतरूंगा टावर से उतारने के लिए पुलिस से लेकर राजस्सब अमला पहुंचा पुलिस की समझाइस के काफी देर बाद नरेस को टावर से उतार जा सका ।


Conclusion:घंटो चला हाई बोल्डेज ड्रामा
टावर पर युवक के चढ़ने की खबर ग्राम में फैलते ही काफी लोग जमा हो गए टावर पर चढ़ा युवक नीचे से एक पक्षी जेंसा दिखाई दे रहा ऊपर से युवक लाल रंग का कपड़ा हिलाता दिखाई दे रहा टावर के पास एक बिजली की डीपी रखी जिससे छोटी सी चूक बड़ी अनहोनी को भी दावत दी सकती थी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.