विदिशा। जिले के उपार्जन केंद्रों पर गेहूंं खरीदी का कार्य चल रहा है. जिसके चलते डिप्टी कलेक्टर और प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी अमृता गर्ग ने क्षेत्र के खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया. वहीं केंद्रों पर मिली बदइंतजामी पर उन्होंने नाराजगी जताई है. उन्होंने गेहूं की नमी को चेक किया और किसानों की समस्याएं भी सुनीं.
- डिप्टी कलेक्टर को किसानों ने बताई अपनी परेशानी
डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग ने केंद्रों पर माकूल इंतजामों के लिए उन्होंने समिति प्रबंधक बनाई है. इस दौरान वे कोलुआ धामनोद गेहूं उपार्जन केंद्र पर भी पहुंची. अमृता गर्ग के सामने किसानों ने समस्याएं बताई, किसानों ने बताया कि ट्रॉलियों की लंबी-लंबी लाइन लग रही है. 8 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. लेकिन अधिकारी कह रहे हैं. जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं से निजात मिलेगी.
किसान राजकुमार का कहना है कि मैं आज अपनी उपज लेकर आया हूं, जिसमें मुझे बहुत दिक्कत आ रही है. यहां पर लंबी-लंबी लाइनें लग रही हैं. मैसेज लेट आ रहा है. जिससे उपज को बाहर खुले में रखना पड़ रहा है और मौसम खराब हो रहा है उससे भी डर लग रहा है.
उज्जैन: नरवर के सैकड़ों किसान गेहूं की उपज न बिक पाने से परेशान
- अधिकारियों को दिए निर्देश
डिप्टी कलेक्टर अमृता गर्ग ने बताया कि ग्यारसपुर के लगभग सारे उपार्जन केंद्रों का हमारी टीम ने निरिक्षण किया है. किसान चाहता है कि ज्यादा देर खड़ा ना होना पड़े, तुलाई जल्दी हो और मैसेज ज्यादा गिरे. जिससे जल्द से जल्द तुलाई हो सके. कुछ किसानों ने बताया कि 5-8 घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है. हमने टीम को लगा दिया है कि वह जल्द से जल्द तुलाई कराएं और आने वाले 10 दिन में सभी को एक राउंड के एसएमएस मिल जाएंगे तो फिर यह परेशानी नहीं रहेगी. बाकी व्यवस्थाएं ठीक हैं.