विदिशा। सिंधिया के इस्तीफे के बाद लगातार कांग्रेस से इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है, सिंधिया के समर्थक इस्तीफा दे रहे हैं. इसी कड़ी में विदिशा के कुरवाई में भी पूर्व मंत्री रघुवीर सिंह सूर्यवंशी ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया.
रघुवीर सिंह सूर्यवंशी कुरवाई से विधायक रह चुके हैं, वहीं राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं, रघुवीर सिंह ने कहा कि जहां सिंधिया जाएंगे, वहीं वो भी जाएंगे, महाराज का निर्णय जो भी होगा, वो उन्हें मंजूर होगा. साथ ही कहा कि महाराज उनके लिये पहले है, बाकी सब बाद में. वही उन्होंने इस्तीफा लेकर एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की है.