विदिशा। जिले के वन विभाग ने उदयगिरि पर्यटन क्षेत्र में ईको पर्यटन की शुरुआत की है. जहां वन विभाग बाहर से आने वाले पर्यटकों को उदयगिरि के जंगलों से रूबरू कराएगा साथ ही जंगल की शुद्ध हवा के साथ ही अद्भुत पेड़ों की जानकारी भी दी जाएगी.
वन विभाग ने पर्यटकों के लिए खाने पीने का इंतजाम भी रखा गया है, वन विभाग का मकसद आने वाले समय में पर्यटन को बढ़ावा देना है. इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए प्रवेश टिकट का एक शुल्क भी निर्धारित किया गया है, जहां पर्यटकों को पार्किंग के लिए शुल्क भी देना होगा.
दरअसल वन विभाग पर्यावरण के बारे में पर्यटकों को रूबरू कराना चाहता है, पहले यह दोनों जगह निशुल्क पर्यटकों के लिए थी. लेकिन उदयगिरी की पहाड़ी पर पुरातत्व विभाग ने पर्यटकों से टिकट वसूलने की प्रक्रिया शुरू कर दी. जिसके बाद वन विभाग ने भी पर्यटकों से टिकट लेना शुरु कर दिया है, एक ही जगह का दो विभागों द्वारा टिकट वसूलने पर भी कई सवाल उठने लगे हैं साथ ही पर्यटकों पर भी टिकट का भार बढ़ गया है. बरहाल भले ही वन विभाग पर्यटकों को बढ़ाने का दम भर रहे हो, लेकिन दो विभागों के टिकट वसूलने से पर्यटकों की संख्या में काफी कमी आएगी.