विदिशा : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत समिति ने विदिशा के प्रशासनिक अधिकारियों से अनोखी मांग करते हुए कहा कि विदिशा के तमाम विभागों में टोल फ्री नंबर जारी करने चाहिए ताकि इन टोल फ्री नंबर पर बात की जा सके. कुछ विभागों में टोल फ्री नंबर तो हैं लेकिन उन पर कभी बात नहीं हो पाती. समिति के लोगों ने यह भी कहा कि सरकार ने स्वच्छता अभियान का एक पोर्टल तो जारी कर दिया गया है. इस पोर्टल में बताया गया है कि अपने शहर, गली-मोहल्ले की गंदगी के फोटो अपलोड करें. ताकि उनके शहर में स्वच्छता हो सके. लेकिन पोर्टल पर आज तक फोटो अपलोड नहीं हो सकी हैं. हम प्रशासनिक अधिकारियों से मांग करते हैं सभी विभागों में टोल फ्री नंबर जारी किए जाएं.
सभी विभागों में टोल फ्री नंबर हो जारी
समिति के लोगों ने कहा कि जिले के तमाम विभागों में टोल फ्री नंबर जारी होने चाहिए. अक्सर यह देखा जाता है दूर दराज से लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं. अधिकारी नहीं मिलते, अगर विभाग में टोल फ्री नंबर होगा तो शिकायतकर्ता अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकेगा. अधिकारी या कर्मचारी के न मिलने पर आसानी से शिकायत दर्ज हो सकेगी.
स्वच्छता अभियान पोर्टल पर नही होते फ़ोटो अपलोड
समिति के सदस्य विनोद शाह बताते हैं कि जिले के कलेक्टर स्वच्छता अभियान को गंभीरता से लेकर सड़कों पर उतरकर खुद अभियान का एक हिस्सा बने हुए हैं लेकिन स्वच्छता अभियान का जो सरकारी पोर्टल जिस मकसद से बनाया गया उसका मकसद पूरा नही हो पा रहा है. सरकार की इस पोर्टल बनाने की एक मंशा थी ताकि गंदगी के फोटो अपलोड कर उस इलाके की गंदगी को दूर किया जा सके लेकिन आज तक उस पोर्टल पर फोटो अपलोड नही हो सके.