विदिशा। जिले में पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिलने से परेशान सहकारी कर्मचारियों ने विधायक निवास के सामने अपना विरोध दर्ज कराया है. साथ ही समस्या का समाधान नहीं होने पर जिले भर में आंदोलन की चेतावनी भी दी है.
वहीं सहकारी कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें दो महीने से वेतन नहीं मिला है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है. कर्मचारियों ने बताया की अब शासन के नए निर्देश जारी हुए हैं. जिसमें सहकारी कर्मचारियों को हटाने की बात की गई है और हम सभी कर्मचारी इसका विरोध दर्ज करा रहे हैं.
कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राकेश कटारे ने बताया की पहले तो हम सभी कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया और अब शासन से हटाने की बात कर रहे है.