विदिशा। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कार्यक्रम में भाग लिया. भाजपा नेता मुकेश टंडन ने तमाम कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना महामारी से सब को मिलकर लड़ना है. विदिशा में रक्त की कमी न हो इसलिए कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्त दान रक्तदान करने वालों में शहर के साथ कई ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल हुए. विदिशा में कोरोना महामारी से सभी मिलकर लड़ाई लड़ रहे हैं हालांकि विदिशा हाल ही में कोराना मुक्त जिला हो चुका है. लेकिन जिले में और भी सतर्कता बरती जा रही है. दरअसल कुछ दिन पहले विदिशा सिविल सर्जन ने भी लोगों से रक्तदान करने की अपील की थी. जिले भर में रक्त दान के कई कार्यक्रम भी आयोजित हो चुके हैं.