विदिशा। नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन के नेतृत्त्व में आज ग्रामीण भाजपा मंडल के कार्यकर्ताओं ने ब्लड बैंक पहुंचकर रक्त दान के कार्यक्रम का आयोजन किया. भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया तो नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश टंडन ने ब्लड बैंक पहुंचकर लोगों को मास्क बांटे. वहीं लोगों को हमेशा मास्क लगाने की सलाह देते हुए कहा जब भी वो घर से निकले मास्क लगाकर ही निकले. वहीं बहुत अवाश्यक मजबूरी में घरों से बाहर निकलें. मरीजों के परिजनों को भी एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्त दान कोरोना महामारी में शहर में रक्त की कमी न पड़े इसलिए भाजपा कार्यक्रताओं द्वारा हर सप्ताह रक्त दान का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण मंडल के लोग भी हिस्सा लेने आ रहे हैं. रक्तदान करते समय कार्यकर्ताओं ने शहर वासियों से भी रक्त दान करने की अपील की है. इस वक्त सभी कोराना की जंग लड़ रहे हैं. डॉक्टर अपना फर्ज निभा रहे हैं. सभी शहर वासियों को भी डॉक्टरों के काम में कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा होना है. ताकि शहर में कोई व्यक्ति रक्त की कमी से ना मर सके.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया रक्त दान बता दें की लगातार रक्त की कमी से ब्लड बैंक जूझ रहा था. रक्त की इतनी कमी आ गई कि खुद सिविल सर्जन को रक्त दान करने की अपील करने के लिए लोगों के सामने आना पड़ा. पर कोरोना का भय इतना कि ब्लड बैंक में कोई रक्त दान करने ही नही पहुंचा. चंद लोगों ने ही रक्त दान कार्यक्रम में हिस्सा लिया.