विदिशा। जिले की त्योंदा तहसील में कुएं से पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. जिसमें 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवक की हालत गंभीर होने की वजह उस जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने दोनों पक्षो पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
त्योंदा क्षेत्र में पानी की कमी के चलते ग्राम परसौरा के लोग कुएं से पानी भरने आते है. ग्राम में कुछ हैडपम्प है, जिनमें पानी नहीं आता एक मात्र कुए की लोगों के लिए पानी का साधन है. पहले पानी भरने को लेकर छोटा सा विवाद हुआ और देखते ही देखते यह विवाद बहस से खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. दोनों पक्षो ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया. हमले में घायल हुए लोगों को गांव के अन्य लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके से पहुंची और घटनास्थल से धार दार हथियार बरामद किए. जिसके बाद दोनों पक्षों पर धारा 307 के तहत मामले दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.