उमरिया। राज्य शासन के निर्देशानुसार उमरिया जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए किसानों का पंजीयन 25 जनवरी से प्रारंभ कर दिया गया है. जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि किसानों को पंजीयन कराने के लिए बैंक खाता की पासबुक की प्रति, आधार कार्ड, समग्र कार्ड आदि दस्तावेज पंजीयन केन्द्र लेकर आना होगा.
आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर गेंहू के उपार्जन के लिए किसान निकटतम केन्द्र जाकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. पंजीयन केन्द्रों के अलावा किसानों द्वारा मोबाइल एप एवं ई-उपार्जन पोर्टल पर भी ऑनलाईन पंजीयन कराया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पंजीयन की प्रक्रिया 20 फरवरी तक जारी रहेगी.