ETV Bharat / state

Tiger Death in MP 2021: उमरिया में एक और बाघ की मौत, मृतक बाघों की संख्या 40 हुई - मध्य प्रदेश में बाघों की मौत की बढ़ती संख्या

उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Tiger dead body found in Bandhavgarh National Park) में एक और बाघ के मरने की सूचना मिली है, राज्य में इस साल अब तक मरने वाले बाघों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Tiger dead body found in Bandhavgarh National Park) के बफर जोन से बचाए जाने के दो दिन बाद एक 10 वर्षीय बाघिन (10 year old tigress death in Umariya) की मौत की सूचना मिली है. वन अधिकारी ने बताया कि 'बाघिन घायल और भूखी पाई गई थी, पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार खिलाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाघिन खाना नहीं खा पाई और रविवार को उसकी मौत हो गई.'

10 year old tigress death in Umariya
उमरिया में 10 वर्षीय बाघिन की मौत
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:13 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को एक और बाघ के मरने की सूचना मिली है, जिससे राज्य में इस साल अब तक मरने वाले बाघों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Tiger dead body found in Bandhavgarh National Park) के बफर जोन से बचाए जाने के दो दिन बाद एक 10 वर्षीय बाघिन (10 year old tigress death in Umariya) की मौत की सूचना मिली है. वन अधिकारी के अनुसार, टी-66 के रूप में पहचानी गई मृत बाघिन को पिछले एक महीने से रिजर्व के खितोली और पनपथा बफर जोन में देखा गया था.

डॉक्टरों की एक टीम बाघिन का इलाज कर रही थी

अधिकारी ने बताया कि एक वन दल लगातार मांसाहारी की निगरानी कर रहा था और ऐसा लग रहा था कि वह कुछ गंभीर चोटों के कारण शिकार करने में असमर्थ है. अधिकारी ने कहा कि बाघ को 26 नवंबर को खितोली क्षेत्र से बचाया गया था और उसे बहेड़ा बाड़े में लाया गया था, जहां नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर (Nanaji Deshmukh Veterinary Science University Jabalpur) के डॉक्टरों की एक टीम बाघिन का इलाज कर रही थी. वन अधिकारी ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'बाघिन घायल और भूखी पाई गई थी, पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार खिलाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाघिन खाना नहीं खा पाई और रविवार को उसकी मौत हो गई.'

MP के बांधवगढ़ में पेट्रोलिंग के दौरान नर बाघ का शव मिला, खूनी संघर्ष की आशंका

मध्य प्रदेश में बाघों की मौत की बढ़ती संख्या पर पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने वन और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के साथ केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था.

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश में सोमवार को एक और बाघ के मरने की सूचना मिली है, जिससे राज्य में इस साल अब तक मरने वाले बाघों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है, जो पूरे देश में सबसे ज्यादा है. उमरिया जिले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (Tiger dead body found in Bandhavgarh National Park) के बफर जोन से बचाए जाने के दो दिन बाद एक 10 वर्षीय बाघिन (10 year old tigress death in Umariya) की मौत की सूचना मिली है. वन अधिकारी के अनुसार, टी-66 के रूप में पहचानी गई मृत बाघिन को पिछले एक महीने से रिजर्व के खितोली और पनपथा बफर जोन में देखा गया था.

डॉक्टरों की एक टीम बाघिन का इलाज कर रही थी

अधिकारी ने बताया कि एक वन दल लगातार मांसाहारी की निगरानी कर रहा था और ऐसा लग रहा था कि वह कुछ गंभीर चोटों के कारण शिकार करने में असमर्थ है. अधिकारी ने कहा कि बाघ को 26 नवंबर को खितोली क्षेत्र से बचाया गया था और उसे बहेड़ा बाड़े में लाया गया था, जहां नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर (Nanaji Deshmukh Veterinary Science University Jabalpur) के डॉक्टरों की एक टीम बाघिन का इलाज कर रही थी. वन अधिकारी ने सोमवार को एक बयान में कहा, 'बाघिन घायल और भूखी पाई गई थी, पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार खिलाने का प्रयास किया गया, लेकिन बाघिन खाना नहीं खा पाई और रविवार को उसकी मौत हो गई.'

MP के बांधवगढ़ में पेट्रोलिंग के दौरान नर बाघ का शव मिला, खूनी संघर्ष की आशंका

मध्य प्रदेश में बाघों की मौत की बढ़ती संख्या पर पिछले हफ्ते मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने वन और राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) के साथ केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया था.

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.