उमरिया। जिले के पाली थाना क्षेत्र के ग्राम सूखा के पास एक नवजात बच्ची मिली है. बीएमओ डॉक्टर व्हीके जैन ने बताया कि बच्ची स्वास्थ्य है और इसकी सूचना पुलिस को दे दी है. जिसके बाद पुलिस की मदद से बच्ची को बाल संरक्षण गृह शहडोल के लिए भेजा जाएगा.
बीएमओ के मुताबिक बच्ची 4 से 5 दिन की है. इस संबंध में बच्ची को थाना लाने वाली ग्रामीण महिला ने बताया कि वह अपने पति के साथ गांव से पाली आ रही थी तभी बच्ची सड़क किनारे पड़ी हुई थी लेकिन उसके आसपास कोई नहीं था. लिहाजा थाना में इस बात की जानकारी देकर अवगत करा दिया है. पुलिस ने भी इस मामले में आगे की कार्रवाई आरम्भ कर दी है. गौरतलब है कि नवजात बच्ची के इस तरह मिलने से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है.