उमरिया। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान में शनिवार को बाघ ने एक युवक पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक का नाम सुखेन्द्र सिंह 18 निवासी झलवार बताया जाता है. वह सुबह पशुओं को चराने के लिए पनपथा परिक्षेत्र के चमरहा की तरफ गया हुआ था. जानकारी के मुताबिक दोपहर में अचानक झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. इस हमले में मौके पर ही युवक की मौत हो गई. मामले की सूचना पर पार्क के वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. (young man went to graze animals)
बाघ का लगातार बना हुआ है मूवमेंटः गौरतलब है कि पनपथा रेंज के कई क्षेत्रों मे बाघ, तेंदुआ आदि जानवरों का मूवमेंट लगातार बना हुआ है. इस संबंध में प्रबंधन द्वारा लोगों को जंगल में न जाने एवं सतर्क रहने की हिदायत भी दी जाती रही है. टाइगर रिजर्व के उप संचालक लवित भारती ने बताया कि अमला यह पता लगाने में जुटा हुआ है कि यह घटना कैसे हुई. साथ ही हमलावर बाघ के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि मृतक के आश्रितों को शासन की गाइड लाइन के अनुसार सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. (Movement of the tiger is continuous)
शहर से लगे क्षेत्र में बाघ ने किया तीन गायों का शिकार, दहशत में लोग
ज्यादा खून बह जाने के कारण हुई मौतः बताया जा रहा है कि मृत युवक अपने पालतू मवेशियों को लेकर जंगल मे चरा रहा था. तभी झाड़ियों में छिपा बाघ हमला कर दिया था. सूत्रों की माने तो टाइगर हमले में गर्दन, सिर सहित शरीर के कई हिस्सों में गहरे पंजो के निशान है. जिन कारणों से अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर उसकी मृत्यु हो गई. घटना के बाद पार्क अमला मौके पर पहुंचा और जरूरी कर्यवाही की. (Death due to excessive bleeding)