उमरिया। एक बार फिर दुष्कर्म के मामले में शर्मसार हुआ है. मामला उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत एक गांव का है, जहां पर आरोपी ने नाबालिग को रात 10 बजे रात के अंधेरे में मुंह दबाकर अगवा कर लिया और गांव की स्कूल में 6 घंटे तक अगवा करके दुष्कर्म करता रहा. मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
बच्ची के गायब होने के बाद परिजनों ने उसे देर रात तक ढूढ़ा, पर पीड़िता जब सुबह 4 बजे घर लौटी तो उसने पूरी घटना अपने परिजनों के सामने बयां की. आरोपी उसने बताय कि आरोपी गांव का ही रहने वाला है, जो गांव में ही डीजे का काम करता है, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की.
अनुविभागीय अधिकारी अरविंद तिवारी ने बताया है कि इस मामले मे आरोपी के खिलाफ धारा-366, 376, 376ए, बी, 5एम, 6 पॉक्सो एक्ट तथा एसएसी-एसटी की धारा 3 (1), डबल्यू (2), 3 (2), (वी) का अपराध दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है.
घटना के बाद पुलिस की निष्क्रियता पर सवालिया निशान लग रहे ह. हाल ही में उमरिया में हुए गैंगरेप मामले से शायद पुलिस ने सीख नही ली है. रात की गश्त यदि मुस्तैदी से होती तो शायद एक सार्वजनिक भवन में नाबालिग की इज्ज़त तार-तार होने से बच जाती.