ETV Bharat / state

मिलिए मध्यप्रदेश के गूगल बॉय से, हर सवाल का देता है फर्राटेदार जवाब - google boy daksha prajapati

उमरिया का रहने वाला दक्ष 'गूगल बॉय' कौटिल्य पंडित से कम नहीं है. दक्ष को कोई भी चीज एक बार बताने पर याद हो जाती है. महज चार साल की उम्र में उसका सामान्य ज्ञान ग्रेजुएट छात्रों से कहीं ज्यादा नजर आता है.

meet google boy daksha prajapati
मध्यप्रदेश का गूगल बॉय
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 5:28 PM IST

उमरिया। हर एक सवाल पर फर्राटेदार जवाब देता ये बच्चा गूगल बॉय नाम से बिख्यात हो चुके कौटिल्य पंडित से कम नहीं है. दक्ष प्रजापति में इतनी दक्षता है कि महज चार साल की उम्र में वह ग्रेजुएट छात्रों को सीधी टक्कर देता है. परिवार की आर्थिक स्थिति भले ही कमजोर हो पर दक्ष के हौसले उसके कहीं ज्यादा बुलंद हैं. दक्ष के भीतर इतना टैलेंट है कि वह देश के राज्यों के अलावा दूसरे देशों की राजधानी उंगलियों पर गिना देता है.

मध्यप्रदेश का गूगल बॉय

इतिहास से लेकर भूगोल और राजनीतिक से लेकर खेल, उसे सब कुछ मौखिक याद है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के बड़े मंत्रियों के नाम बताना उसके लिए बाएं हाथ का खेल है. दक्ष प्रजापित को कोई भी चीज बताने पर कंठस्थ याद हो जाती है. दक्ष के पिता ईट भट्ठे पर काम करते हैं, लेकिन परिवार की मदद से उसका एडमिशन उमरिया के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कराया गया है. दक्ष की दक्षता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन भी उसकी मदद के लिए आगे आया है और सामान्य से कम फीस में उसे शिक्षित किया जा रहा है.

सब कुछ मौखिक याद

दक्ष से भारत के पहले राष्ट्रपति का नाम पूछ लो या फिर दूसरे देशों का फुलफॉर्म, उसे सबकुछ याद रहता है और सवाल पूछते ही जबाव पेश कर देता है. कम्प्यूटर के सवाल हों या फिर सामान्य ज्ञान उसके लिए सबकुछ आसान है.


महज चार साल में दक्ष का कमाल

परिवार भले ही मुफलिसी के दौर से गुजर रहा हो, पर दक्ष की शिक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही, क्योंकि महज 4 साल की उम्र में दक्ष का टैलेंट उसके आने वाले भविष्य को स्पष्ट कर रहा है. परिजनों को उम्मीद है कि दक्ष उनका नाम रोशन करेगा.

उमरिया। हर एक सवाल पर फर्राटेदार जवाब देता ये बच्चा गूगल बॉय नाम से बिख्यात हो चुके कौटिल्य पंडित से कम नहीं है. दक्ष प्रजापति में इतनी दक्षता है कि महज चार साल की उम्र में वह ग्रेजुएट छात्रों को सीधी टक्कर देता है. परिवार की आर्थिक स्थिति भले ही कमजोर हो पर दक्ष के हौसले उसके कहीं ज्यादा बुलंद हैं. दक्ष के भीतर इतना टैलेंट है कि वह देश के राज्यों के अलावा दूसरे देशों की राजधानी उंगलियों पर गिना देता है.

मध्यप्रदेश का गूगल बॉय

इतिहास से लेकर भूगोल और राजनीतिक से लेकर खेल, उसे सब कुछ मौखिक याद है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के बड़े मंत्रियों के नाम बताना उसके लिए बाएं हाथ का खेल है. दक्ष प्रजापित को कोई भी चीज बताने पर कंठस्थ याद हो जाती है. दक्ष के पिता ईट भट्ठे पर काम करते हैं, लेकिन परिवार की मदद से उसका एडमिशन उमरिया के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कराया गया है. दक्ष की दक्षता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन भी उसकी मदद के लिए आगे आया है और सामान्य से कम फीस में उसे शिक्षित किया जा रहा है.

सब कुछ मौखिक याद

दक्ष से भारत के पहले राष्ट्रपति का नाम पूछ लो या फिर दूसरे देशों का फुलफॉर्म, उसे सबकुछ याद रहता है और सवाल पूछते ही जबाव पेश कर देता है. कम्प्यूटर के सवाल हों या फिर सामान्य ज्ञान उसके लिए सबकुछ आसान है.


महज चार साल में दक्ष का कमाल

परिवार भले ही मुफलिसी के दौर से गुजर रहा हो, पर दक्ष की शिक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही, क्योंकि महज 4 साल की उम्र में दक्ष का टैलेंट उसके आने वाले भविष्य को स्पष्ट कर रहा है. परिजनों को उम्मीद है कि दक्ष उनका नाम रोशन करेगा.

Intro:एंकर- गूगल ब्वाय कौटिल्य को कौन नही जनता ऐसा ही एक बच्चा जिसकी उम्र साढ़े 4 साल का है I जिसके पास भी हर सवाल का जवाब तुरंत देता है, कहने को तो इसकीइ परिवार की स्थिति अच्छी नही है मगर जो भी टैलेंट उसके अन्दर है उसे देख और सुनकर ऐसा नही लगता की गरीबी शिक्षा के आड़े आ सकती है I हालाँकि या बच्चा उमरिया के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षारत है, यहाँ के स्कूल प्रबंधन ने भी इसकी मदद करने में आगे है तो वहीँ परिवार भी इस बच्चे का पूरा ख्याल रखता है I Body:एंकर- गूगल ब्वाय कौटिल्य को कौन नही जनता ऐसा ही एक बच्चा जिसकी उम्र साढ़े 4 साल का है I जिसके पास भी हर सवाल का जवाब तुरंत देता है, कहने को तो इसकीइ परिवार की स्थिति अच्छी नही है मगर जो भी टैलेंट उसके अन्दर है उसे देख और सुनकर ऐसा नही लगता की गरीबी शिक्षा के आड़े आ सकती है I हालाँकि या बच्चा उमरिया के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षारत है, यहाँ के स्कूल प्रबंधन ने भी इसकी मदद करने में आगे है तो वहीँ परिवार भी इस बच्चे का पूरा ख्याल रखता है I

वीओ01- उमरिया जिले के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में अध्यनरत छात्र दक्ष प्रजापति जिसकी उम्र साढ़े 4 साल की है जिसे कंप्यूटर सहित देश विदेश, राजनेताओ के बारे में अच्छी जानकारी है I यह छात्र इन दिनों उमरिया जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है हालाँकि इसके पिता ईट भट्ठे में काम कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करते है मगर परिवार के सहयोग से यह बच्चा इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्ष्हा ग्रहण कर रहा है I

बाइट 01- दक्ष प्रजापति (गूगल ब्वाय )



वीओ2- उमरिया मुख्यालय में संचालित इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के स्टॉप व प्रधानाचार्य का सहयोग भी इस परिवार को अच्छा मिल रहा है बीपीएल कार्डधारी होने के नाते स्कूल प्रबंधन के द्वारा भी इस छात्र के स्कूल की फीस भी माफ़ है I

बाइट- श्री मति आरज़ू खान (प्रधानाचार्य इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल उमरिया )

वीओ3- जैसे इस बच्चे को स्कूल में शिक्षा दी जाती है उसी तरीके से इस बच्चे के घर में भी इसके चाचा महेंद्र प्रजापति इसे शिक्षित करने में पूरी मदद करते है I

बाइट02- दक्ष प्रजापति (गूगल ब्वाय)

बाइट- महेंद्र प्रजापति (चाचा )

वीओ4- कहने को तो गरीबी इस बच्चे के हुनर और सिक्षा को रोकने में इसका रोड़ा तो शाबित हुई थी लेकिन स्कूल प्रबंधन और परिवार के लोगो का सहयोग इस छात्र को भरपूर मिल रहा हैI इससे ऐसा प्रतीत होता है कि आगे आने वाला भविष्य इस बच्चे का सुनहरा ही होगा मगर ये सारी बातें अभी भविष्य के गर्भ में है IConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.