उमरिया। हर एक सवाल पर फर्राटेदार जवाब देता ये बच्चा गूगल बॉय नाम से बिख्यात हो चुके कौटिल्य पंडित से कम नहीं है. दक्ष प्रजापति में इतनी दक्षता है कि महज चार साल की उम्र में वह ग्रेजुएट छात्रों को सीधी टक्कर देता है. परिवार की आर्थिक स्थिति भले ही कमजोर हो पर दक्ष के हौसले उसके कहीं ज्यादा बुलंद हैं. दक्ष के भीतर इतना टैलेंट है कि वह देश के राज्यों के अलावा दूसरे देशों की राजधानी उंगलियों पर गिना देता है.
इतिहास से लेकर भूगोल और राजनीतिक से लेकर खेल, उसे सब कुछ मौखिक याद है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर देश के बड़े मंत्रियों के नाम बताना उसके लिए बाएं हाथ का खेल है. दक्ष प्रजापित को कोई भी चीज बताने पर कंठस्थ याद हो जाती है. दक्ष के पिता ईट भट्ठे पर काम करते हैं, लेकिन परिवार की मदद से उसका एडमिशन उमरिया के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कराया गया है. दक्ष की दक्षता को देखते हुए स्कूल प्रबंधन भी उसकी मदद के लिए आगे आया है और सामान्य से कम फीस में उसे शिक्षित किया जा रहा है.
सब कुछ मौखिक याद
दक्ष से भारत के पहले राष्ट्रपति का नाम पूछ लो या फिर दूसरे देशों का फुलफॉर्म, उसे सबकुछ याद रहता है और सवाल पूछते ही जबाव पेश कर देता है. कम्प्यूटर के सवाल हों या फिर सामान्य ज्ञान उसके लिए सबकुछ आसान है.
महज चार साल में दक्ष का कमाल
परिवार भले ही मुफलिसी के दौर से गुजर रहा हो, पर दक्ष की शिक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही, क्योंकि महज 4 साल की उम्र में दक्ष का टैलेंट उसके आने वाले भविष्य को स्पष्ट कर रहा है. परिजनों को उम्मीद है कि दक्ष उनका नाम रोशन करेगा.