उमरिया। लॉकडाउन के बीच एक अधेड़ का क्रेशर मशीन में अचानक हाथ फंसने से गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिले में प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये मशीन व्यापारी दीपक छतवानी की है, स्थानीय लोगों का कहना है कि व्यापारी बिना जिला प्रशासन से अनुमति लिए चला रहा था.
फिलहाल इस घटना में पीड़ित का हाथ कटकर पूरी तरह से अलग हो गया है. जिसका इलाज किया जा रहा है.