उज्जैन। जिले के खाचरोद में रहने वाली मंजू बमोरिया ने बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. गोल्ड मेडल जीतने के बाद मंजू बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची. मंजू बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल जीतने वाली मध्य प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी हैं.
मंजू ने 13वें साउथ एशियन गेम्स के फाइनल में नेपाल की महिला खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल जीता है.वहीं मंजू सेमीफाइनल में पाकिस्तान की खिलाड़ी को हराकर फाइनल में पहुंची थी. मंजू ने बताया कि अब उनका सपना भारत को बॉक्सिंग में गोल्ड जिताने का है. जिसके लिए वो कड़ी मेहनत के लिए तैयार हैं. मंजू के पिता ने भी मंजू की जीत को लेकर खुशी जाहिर की है.