उज्जैन. पिछले 24 घंटे से लगातार मध्य प्रदेश के कई इलाको में बारिश हो रही है. यहां तेज बारिश की वजह से इलाकों की नदियों का जलस्तर भी बढ़ने लगा है. इंदौर-उज्जैन के इलाकों में काफी तेज बारिश से शिप्रा नदी का भी यही हाल है.
आसपास के मंदिर शिप्रा के बढ़े जलस्तर की वजह से जलमग्न हो गए हैं. यहां नहाने वाले श्रद्धालुओं के लिए होमगार्ड के जवान को अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा तेरा दल के लोग भी इस व्यवस्था में जुटे हुए हैं.
जमकर झूम रहे बदरा: अभी पिछले कुछ दिनों तक प्रदेश में बारिश का आलम बेहद अच्छा नहीं था. यहां कुछ दिनों से मौसम की रुखाई देखने को मिली थी. बारिश का दौर थमा हुआ था. इस वजह से खेतों में खड़ी फसल खराब होने का खतरा मंडराने लगा था, जिसके चलते किसान चिंता में थे.
ये भी पढ़ें... |
बढ़ती बिजली कटौती बनी समस्या: बारिश न होने की वजह से प्रदेश में बिजली कटौती का भी चलन बढ़ गया. इस वजह से भी ये एक अलग समस्या किसानों के सामने आ खड़ी हुई. इसके बाद खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन के महाकलेश्वर मंदिर में महा-रुद्राभिषेक किया था.
उन्होंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की थी, कि प्रदेश में अच्छी बारिश हो जाए. इससे किसान और बिजली की समस्या से प्रदेश के लोगों जूझना न पड़े.
बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम: इलाके के मौसम में तब्दीली की बड़ी वजह बंगाल की खाड़ी (Bay of Bangal) में बने सिस्टम को माना गया है. इसके असर से ही 24 घंटों भीतर बारिश दर्ज की गई. आंकड़ों की मानें तो गुरुवार रात 8 बजे से शुरु हुई बारिश शुक्रवार सुबह तक रुक-रुक कर होती रही. इससे करीबन 31.4 mm (1.23 inch) बारिश दर्ज की गई. जबकि, बीते 24 घंटे में अबतक पौने दो इंच बारिश दर्ज हुई है.
यलो अलर्ट जारी: इधर, मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल ने भी राजधानी सहित कई इलाकों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत कई बड़े शहर हैं.