ETV Bharat / state

Ujjain: मिलावटखोर माफिया पर कसी नकेल, 1250 मिलावटी मावा किया नष्ट - खाद्य विभाग ने पकड़ा मिलावटी मावा

खाद्य विभाग ने मिलावटखोर माफिया पर कार्रवाई की है. खाद्य विभाग ने 1250 किलो मिलावटी मावा को नष्ट किया है. इससे पहले भी खाद्य विभाग की ओर से कार्रवाई की गई थी, जिसमें अवैध मावा. स्किम्ड मिल्क पाउडर व घी बरामद किया गया था.

Ujjain News
मिलावट खोर माफियाओं पर खाद्य विभाग ने कसी नकेल
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:45 AM IST

मिलावट खोर माफियाओं पर खाद्य विभाग ने कसी नकेल

उज्जैन। जिले में मिलवटी मावा और घी को लेकर खाद्य विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में तहसील घट्टिया क्षेत्र के ग्राम चकरावदा स्थित सुनसान क्षेत्र में खाद्य विभाग बड़ी मात्रा में मावा फेंके जाने की सूचना मिली थी. खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि लगभग 1250 किलो से मावा फेंका गया है. खाद्य विभाग की टीम ने मावा जब्त करके नष्ट करने की कार्रवाई की. मिलावटखोर माफिया की तलाश की जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि लगभग 1250 किलो मावा की विभाग ने नष्ट कर दिया है. इस मावा की बाजार में अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये है.

अवैध मावा व स्किम्ड मिल्क पाउडरः वहीं, इससे पहले खाद्य विभाग ने अवैध मावा व स्किम्ड मिल्क पाउडर की सूचना मिलने पर तहसील उन्हेंल व ग्राम इटावा में दो जगह कार्रवाई की. इटावा से मानसिंह आंजना के घर के बाथरूम में से 24 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर रखा पाया, जोकि कुल 598 किलोग्राम था. स्किम्ड मिल्क पाउडर से मावा बनाने की सूचना थी. वहीं उन्हेल के चोपड़ा धाकड़ स्कूल के पीछे कोल्ड स्टोरेज की चेकिंग की, तो उसमें 4 चेंबर में 24,675 किलोग्राम मावा जब्त किया है. खाद्य विभाग ने सैंपल एकत्रित करके लैब भेज दिए हैं और दोनों ही जगहों को सीज कर पूरे मामले को जांच में लिया है.

  1. mp News: इस त्योहार मावा खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, ये सफेद जहर आपकी सेहत को पहुंचा सकता है नुकसानट
  2. Gwalior Nakli Mawa : ग्वालियर से दूसरे राज्य में सप्लाई होने जा रहा नकली मावा जब्त, सुबह 4 बजे कार्रवाई

बड़ी मात्रा में अवैध घी जब्तः वहीं, उन्हेंल में मंगलवार को खाद्य विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध घी खाली पड़े मकान में रखा होने की सूचना मिली थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए तहसील उन्हेंल स्थित बड़ा बाजार में ओम प्रकाश नामक व्यक्ति के घर कार्रवाई की. मौके से घी से भरे 185 टीन, प्लास्टिक टंकी, ड्रम, लोहे की टंकी ऐसे कुल 23 प्रकार के आइटम में 3680किलोग्राम घी जब्त किया. खाद्य विभाग ने इस घी की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब आंकी है.

मिलावट खोर माफियाओं पर खाद्य विभाग ने कसी नकेल

उज्जैन। जिले में मिलवटी मावा और घी को लेकर खाद्य विभाग की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में तहसील घट्टिया क्षेत्र के ग्राम चकरावदा स्थित सुनसान क्षेत्र में खाद्य विभाग बड़ी मात्रा में मावा फेंके जाने की सूचना मिली थी. खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि लगभग 1250 किलो से मावा फेंका गया है. खाद्य विभाग की टीम ने मावा जब्त करके नष्ट करने की कार्रवाई की. मिलावटखोर माफिया की तलाश की जा रही है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंत दत्त शर्मा ने बताया कि लगभग 1250 किलो मावा की विभाग ने नष्ट कर दिया है. इस मावा की बाजार में अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये है.

अवैध मावा व स्किम्ड मिल्क पाउडरः वहीं, इससे पहले खाद्य विभाग ने अवैध मावा व स्किम्ड मिल्क पाउडर की सूचना मिलने पर तहसील उन्हेंल व ग्राम इटावा में दो जगह कार्रवाई की. इटावा से मानसिंह आंजना के घर के बाथरूम में से 24 बोरी स्किम्ड मिल्क पाउडर रखा पाया, जोकि कुल 598 किलोग्राम था. स्किम्ड मिल्क पाउडर से मावा बनाने की सूचना थी. वहीं उन्हेल के चोपड़ा धाकड़ स्कूल के पीछे कोल्ड स्टोरेज की चेकिंग की, तो उसमें 4 चेंबर में 24,675 किलोग्राम मावा जब्त किया है. खाद्य विभाग ने सैंपल एकत्रित करके लैब भेज दिए हैं और दोनों ही जगहों को सीज कर पूरे मामले को जांच में लिया है.

  1. mp News: इस त्योहार मावा खरीदने से पहले हो जाएं सावधान, ये सफेद जहर आपकी सेहत को पहुंचा सकता है नुकसानट
  2. Gwalior Nakli Mawa : ग्वालियर से दूसरे राज्य में सप्लाई होने जा रहा नकली मावा जब्त, सुबह 4 बजे कार्रवाई

बड़ी मात्रा में अवैध घी जब्तः वहीं, उन्हेंल में मंगलवार को खाद्य विभाग ने बड़ी मात्रा में अवैध घी खाली पड़े मकान में रखा होने की सूचना मिली थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए तहसील उन्हेंल स्थित बड़ा बाजार में ओम प्रकाश नामक व्यक्ति के घर कार्रवाई की. मौके से घी से भरे 185 टीन, प्लास्टिक टंकी, ड्रम, लोहे की टंकी ऐसे कुल 23 प्रकार के आइटम में 3680किलोग्राम घी जब्त किया. खाद्य विभाग ने इस घी की अनुमानित कीमत 20 लाख के करीब आंकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.