उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में जयपुर राजस्थान से दर्शन करने आई महिला शोभा कुंवर मंदिर परिसर में ही शिव मंदिर में लगे दीपक से झुलस गई. घटना के समय महाकाल मंदिर में भीड़ थी. महिला की साड़ी में आग लगने से महिला के हाथ और पैर जल गए. घटना की सूचना के बाद महाकाल मंदिर की एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में जयपुर से आई महिला श्रद्धालु मंदिर परिसर में शिवलिंग के पास जल रहे दीपक से झुलस गई. जिसके कारण महिला को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है महिला की स्तिथि सामान्य है. (woman burnt in mahakaleshwar mandir)
PM Modi Mp Visit मिशन 2023 से पहले महाकाल के दर पर मोदी, क्या यूपी की तर्ज पर बम बम बोलेगा एमपी
दीपक की लौ से महिला की साड़ी ने पकड़ी आग: राजस्थान के जयपुर से 6 लोगों के साथ दर्शन को आई महिला श्रद्धालु शोभा कुंवर महाकाल के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में स्थित त्रिविष्टेश्वर मंदिर के बाहर दर्शन कर रही थी. शिवलिंग पर दीपक जल रहा था महिला भगवान की पूजा करने के लिए झुकी और इसी दौरान शिवलिंग के पास जल रहे दीपक की लौ से महिला की साड़ी ने आग पकड़ ली. आग तेजी से फैली इस दौरान महाकाल मंदिर के परिसर में मौजूद पुजारी ने आग लगते देख तत्काल बुझाने का प्रयास किया. परिसर में स्थित भद्रकाली मंदिर में महिला के इधर-उधर भागने से आग तेजी से बढ़ती गई. आग बुझाने के बाद महाकाल मंदिर समिति की एंबुलेंस से तत्काल महिला को उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मंदिर सूत्रों के मुताबिक महिला के साथ जहां यह घटना घटी वहां श्रद्धालु निर्गम गेट की ओर निकलते है. यह मार्ग छोटा है इस रास्ते पर कई छोटे बडे़ शिवलिंग है पैदल चलने वाले श्रद्धालु इन शिवलिंग पर पूजन कर दीपक लगा देते है. (mahakaleshwar temple visitor woman burnt) (ujjain latest news) (ujjain mahakaleshwar temple) (mahakal temple fire news)