ETV Bharat / state

Mahakaleshwar Mandir महाकाल दर्शन के लिए आई महिला की साड़ी में दीपक से लगी आग, जान बचाने मंदिर में चारों तरफ भागी - उज्जैन महाकाल मंदिर

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आई एक महिला परिसर में लगे दीपक से झुलस गई. महिला की साड़ी में आग लगने से महिला के हाथ और पैर जल गए. घटना के बाद एंबुलेंस से महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां महिला को उपचार दिया गया डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत सामान्य है. श्रद्धालु शोभा कुंवर राजस्थान के जयपुर से 6 लोगों के साथ दर्शन को आई थी. (woman burnt in mahakaleshwar mandir) (ujjain latest news) (ujjain mahakaleshwar temple)

woman burnt in mahakaleshwar mandir ujjain
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर आई महिला दीपक से झुलसी
author img

By

Published : Oct 31, 2022, 4:25 PM IST

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में जयपुर राजस्थान से दर्शन करने आई महिला शोभा कुंवर मंदिर परिसर में ही शिव मंदिर में लगे दीपक से झुलस गई. घटना के समय महाकाल मंदिर में भीड़ थी. महिला की साड़ी में आग लगने से महिला के हाथ और पैर जल गए. घटना की सूचना के बाद महाकाल मंदिर की एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में जयपुर से आई महिला श्रद्धालु मंदिर परिसर में शिवलिंग के पास जल रहे दीपक से झुलस गई. जिसके कारण महिला को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है महिला की स्तिथि सामान्य है. (woman burnt in mahakaleshwar mandir)

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर आई महिला दीपक से झुलसी

PM Modi Mp Visit मिशन 2023 से पहले महाकाल के दर पर मोदी, क्या यूपी की तर्ज पर बम बम बोलेगा एमपी

दीपक की लौ से महिला की साड़ी ने पकड़ी आग: राजस्थान के जयपुर से 6 लोगों के साथ दर्शन को आई महिला श्रद्धालु शोभा कुंवर महाकाल के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में स्थित त्रिविष्टेश्वर मंदिर के बाहर दर्शन कर रही थी. शिवलिंग पर दीपक जल रहा था महिला भगवान की पूजा करने के लिए झुकी और इसी दौरान शिवलिंग के पास जल रहे दीपक की लौ से महिला की साड़ी ने आग पकड़ ली. आग तेजी से फैली इस दौरान महाकाल मंदिर के परिसर में मौजूद पुजारी ने आग लगते देख तत्काल बुझाने का प्रयास किया. परिसर में स्थित भद्रकाली मंदिर में महिला के इधर-उधर भागने से आग तेजी से बढ़ती गई. आग बुझाने के बाद महाकाल मंदिर समिति की एंबुलेंस से तत्काल महिला को उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मंदिर सूत्रों के मुताबिक महिला के साथ जहां यह घटना घटी वहां श्रद्धालु निर्गम गेट की ओर निकलते है. यह मार्ग छोटा है इस रास्ते पर कई छोटे बडे़ शिवलिंग है पैदल चलने वाले श्रद्धालु इन शिवलिंग पर पूजन कर दीपक लगा देते है. (mahakaleshwar temple visitor woman burnt) (ujjain latest news) (ujjain mahakaleshwar temple) (mahakal temple fire news)

उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में जयपुर राजस्थान से दर्शन करने आई महिला शोभा कुंवर मंदिर परिसर में ही शिव मंदिर में लगे दीपक से झुलस गई. घटना के समय महाकाल मंदिर में भीड़ थी. महिला की साड़ी में आग लगने से महिला के हाथ और पैर जल गए. घटना की सूचना के बाद महाकाल मंदिर की एंबुलेंस से महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जिला अस्पताल के डॉ. जितेंद्र शर्मा ने बताया कि उज्जैन के महाकाल मंदिर में जयपुर से आई महिला श्रद्धालु मंदिर परिसर में शिवलिंग के पास जल रहे दीपक से झुलस गई. जिसके कारण महिला को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है महिला की स्तिथि सामान्य है. (woman burnt in mahakaleshwar mandir)

उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर आई महिला दीपक से झुलसी

PM Modi Mp Visit मिशन 2023 से पहले महाकाल के दर पर मोदी, क्या यूपी की तर्ज पर बम बम बोलेगा एमपी

दीपक की लौ से महिला की साड़ी ने पकड़ी आग: राजस्थान के जयपुर से 6 लोगों के साथ दर्शन को आई महिला श्रद्धालु शोभा कुंवर महाकाल के दर्शन करने के बाद मंदिर परिसर में स्थित त्रिविष्टेश्वर मंदिर के बाहर दर्शन कर रही थी. शिवलिंग पर दीपक जल रहा था महिला भगवान की पूजा करने के लिए झुकी और इसी दौरान शिवलिंग के पास जल रहे दीपक की लौ से महिला की साड़ी ने आग पकड़ ली. आग तेजी से फैली इस दौरान महाकाल मंदिर के परिसर में मौजूद पुजारी ने आग लगते देख तत्काल बुझाने का प्रयास किया. परिसर में स्थित भद्रकाली मंदिर में महिला के इधर-उधर भागने से आग तेजी से बढ़ती गई. आग बुझाने के बाद महाकाल मंदिर समिति की एंबुलेंस से तत्काल महिला को उज्जैन जिला अस्पताल पहुंचाया गया. मंदिर सूत्रों के मुताबिक महिला के साथ जहां यह घटना घटी वहां श्रद्धालु निर्गम गेट की ओर निकलते है. यह मार्ग छोटा है इस रास्ते पर कई छोटे बडे़ शिवलिंग है पैदल चलने वाले श्रद्धालु इन शिवलिंग पर पूजन कर दीपक लगा देते है. (mahakaleshwar temple visitor woman burnt) (ujjain latest news) (ujjain mahakaleshwar temple) (mahakal temple fire news)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.