उज्जैन। भगवान भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल के मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए बड़ी संख्या में वीवीआईपी भी आते हैं. इसी क्रम में शुक्रवार प्रातः काल भगवान महाकाल की भस्म आरती में सम्मिलित होने के लिए टीवी सीरियल महाभारत में दुर्योधन का रोल निभाने वाले अर्पित राका पहुंचे. उन्होंने भगवान महाकाल की भस्म आरती का आनंद लिया. नंदी हॉल में बैठकर पारंपरिक ड्रेस पहनकर राका ने भगवान का आशीर्वाद लिया.
लगातार आते हैं सेलिब्रिटी : उज्जैन में महाकाल लोक बनने के बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में लोग आने लगे हैं. सेलिब्रिटी भी रोजाना भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं. क्रिकेटर, फिल्म अभिनेता, फिल्म अभिनेत्री के अलावा राजनेता भी बाबा महाकाल के दर पर हाजिरी लगाते हैं. भक्तों को ऐसा विश्वास है कि बाबा महाकाल से जो भी मांगो तो उनकी मनोकामना पूरी हो जाती है. कई फिल्मी हस्तियां फिल्म रिलीज होने से पहले सफलता के लिए बाबा के दर पर माथा टेकने आते हैं.
ALSO READ: |
भस्म आरती का विशेष महत्व : महाकाल मंदिर में सुबह होने वाली भस्म आरती का विशेष महत्व है. माना जाता है कि एक बार भी अगर भस्म आरती के दर्शन कर लिए तो जीवन का उद्धार हो जाता है. हालांकि बाबा महाकाल के दर्शन ही बहुत कल्याणकारी हैं. तड़के होने वाली भस्म आरती के लिए भक्तों को आनलाइन अप्लाई करना पड़ता है. इसके अलावा वीआईपी कोटा भी होता है. मंदिर के द्वार पर रात्रि 12 बजे से भक्त कतार लगाकर बैठ जाते हैं. इसके बाद करीब 2 से ढाई बजे के बीच मंदिर में एंट्री होती है. मंदिर के अंदर फिर बैठकर कतार में इंतजार करना पड़ता है.