उज्जैन। 90 के दशक में आई कई फिल्मों से अपनी पहचान बना चुके ख्यात एक्टर दीपक तिजोरी उज्जैन पहुंचे. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर के साथ-साथ उज्जैन के मंगलनाथ मंदिर में प्रसिद्ध अभिनेता दीपक तिजोरी ने पूजन पाठ कर भगवान मंगल नाथ का आशीर्वाद लिया. उन्होंने भात पूजन के साथ मंगल दोष निवारण की पूजा भी करवाई. इसके पहले भी कई फिल्म अभिनेता-अभिनेत्री सहित राजनीतिक लोग भी आकर भगवान मंगलनाथ मंदिर में मंगल भगवान की भात पूजा करवा कर मंगल के दोष का निवारण करवा चुके हैं. दीपक तिजोरी से पहले अभिनेत्री कंगना रनौत, अभिनेता महेश मांजरेकर, एकता कपूर सहित कई फ़िल्मी हस्तियों ने मंगल दोष निवारण का पूजन कराया है.
मंगलनाथ मंदिर की खासियत: उज्जैन का मंगलनाथ मंदिर भगवान मंगल का जन्म स्थान है और जिस किसी को भी मंगल दोष होता है तो मंगल नाथ मंदिर में पूजन पाठ और भात पूजा कराता है जिससे मंगल दोष का निवारण होता है. इसी के चलते उज्जैन पहुंचे फिल्म अभिनेता दीपक तिजोरी ने मंगलवार को भगवान मंगलनाथ के मंदिर में 3 घंटे तक पूजन पाठ किया. इसके पश्चात मंगलनाथ मंदिर के गर्भ गृह में जाकर भगवान मंगलनाथ का पूजन अभिषेक किया और भात का पूजन कर आशीर्वाद लिया. मंगलनाथ मंदिर के महंत अक्षय भारती और पुजारी विपिन शर्मा ने दीपक तिजोरी का पूजन पाठ संपन्न कराया.
Also Read: ये भी पढ़ें |
आशिकी जैसी मशहूर फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं दीपक: 90 के दशक में दीपक तिजोरी ने कई सुपरहिट फिल्मों, जिसमें आशिकी, दिल है कि मानता नहीं, सड़क और मोहब्बत की जंग जैसी कई फिल्मों में अपना किरदार निभाया है. इसके अलावा दीपक ने पहला नशा, प्यार दीवाना होता है, हथियार, बादशाह, दुल्हन हम ले जायेंगे, राजा नटवरलाल, जो जीता वही सिकन्दर, आंसू बने अंगारे जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.