उज्जैन। प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव शनिवार देर रात 11 बजे उज्जैन पहुंचे. यहां पर उन्होंने पहले विश्राम भवन में नेताओं, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों से मुलाकात की. फिर रात 1 बजे उज्जैन शहर के चामुंडा माता मंदिर चौराहे के पर फुटपाथ पर सोने वाले लोगों को कंबल बांटे. जिसके बाद देवास गेट बस स्टॉप और फिर रेल्वे स्टेशन भी पहुंचे. जहां सीएम ने कंबल बांटे और वे फिर विश्राम भवन होते हुए अपने निज निवासी रात्रि विश्राम के लिए रवाना हो गए.
रैन बसेरे में व्यवस्थाएं करने के निर्देश: मुख्यमंत्री ने लोगों को कंबल बांटने के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि ''उज्जैन प्रशासन को रैन बसेरे में पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अभी सबको उठाना ठीक नहीं है. सर्दी का समय है, सब कष्ट हैं. मैं समझ सकता हूं, जल्द व्यवस्था करवाएंगे.'' सीएम ने यह भी कहा की में ''हरिद्वार और देहरादून के साधु संतों को आगामी सिंहस्थ 2028 के लिए उज्जैन आने का निमंत्रण देकर आया हूं. मैं शिवराज सिंह के कामों को आगे बढ़ा रहा हूं, विकास के कार्य लगातर आगे बढ़ते रहेंगे मेरी यही कोशिश है.
बाबा महाकाल का लेंगे आशीर्वाद: आज रविवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे. सबसे पहले बाबा महाकालेश्वर का आशीर्वाद लेंगे और सुबर करीब 10:30 बजे महाकाल लोक के नीलकंठ द्वार के पार्किंग के प्रथम तल पर बने 1 करोड़ 76 लाख की लागत से देश के सबसे स्वस्थ एवं स्वच्छ "प्रसादम" फ़ूड स्ट्रीट का शुभराम्भ करेंगे. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उपमुख्यमंत्री मप्र राजेन्द्र शुक्ल भी मौजूद रहेंगे.
Also Read: |
करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन: साथ ही मुख्यमंत्री लगभग 36 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे, जिसकी लागत 11806.57 लाख है. वहीं 150 विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे जिसकी लागत 9894.43 है. गांव दाऊद खेड़ी में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे व सुबह 6 से 8 के बीच कोठी रोड पर सुबह आम जन राहगीरों के बीच जा सकते है. जैन मुनियों के मंदिर तपोभूमि पर भी सीएम के जाने का कार्यक्रम सामने आया है.