उज्जैन। धर्म नगरी उज्जैन से भगवान राम का गहरा नाता है. यही कारण है कि अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की खुशी उज्जैन में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है. शहर में सुबह से ही लोग अपने-अपने तरीके से जश्न मना रहे हैं. एक ओर जहां शहर भर के मंदिरों में पूजा-आराधना का माहौल है, वहीं पावन क्षिप्रा नदी के राम घाट पर लोगों ने विशेष पूजा की.
भगवान राम के 14 साल के वनवास के दौरान भगवान राम, लक्ष्मण और सीता उज्जैन में क्षिप्रा नदी किनारे पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पिता दशरथ का पिंडदान किया था. क्षिप्रा नदी के घाट का नाम रामघाट इसी वजह से रखा गया है. आज सुबह राम घाट पर पंडित और तीर्थ पुरोहितों ने क्षिप्रा नदी का दूध से अभिषेक किया. साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की तस्वीर लगाई गई और मंत्रोच्चारण किया गया.
ये भी पढ़ें- उज्जैन में जश्न का माहौल, महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने किए हर्ष फायर
पंडित राकेश जोशी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण कार्य में कोई विघ्न न आए, इसलिए क्षिप्रा नदी के राम घाट पर विशेष पूजा की गई है. आज सुबह शहर में आह्वान अखाड़े के महामंडलेश्वर आचार्य शेखर ने अपने आश्रम में भगवान राम की आरती की और हर्ष फायर भी किए. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस घड़ी का कई सालों से इंतजार था, वो सपना आज पूरा होने जा रहा है.