उज्जैन। जिले के खाचरोद में लापरवाही के चलते एक निजी स्कूल की वैन में आग लग गई. इस वैन में 12 बच्चे सवार थे, सभी बच्चे सुरक्षित हैं. बच्चों के बस्ते और किताबें जलकर खाक हो गए हैं.
राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से बच्चों को सकुशल निकाला गया. प्रशासनिक अधिकारियों को मीडिया के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है. पूर्व में भी जिले में इस तरह की घटना हो चुकी हैं, लेकिन फिर भी ना तो स्कूल विभाग सुध ले रहा है और ना ही परिवहन विभाग. जिससे आए दिन स्कूली छात्रों के साथ घटनाएं होती रहती हैं.