ETV Bharat / state

उज्जैन: कोरोना से बचने हरियाणा से आए महंत करवा रहे दुर्गासप्तशती पाठ, मां बगलामुखी यज्ञ

शक्ति की आराधना के पर्व नवरात्रि को हर साल श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता रहा है. इस बार भी कोविड के नियमों का पालन कर जगह-जगह श्रद्धालुओं का तांता मंदिरों में देखने को मिल रहा है. ऐसे ही उज्जैन के नृसिंह घाट स्थित हरियाणा सेवा आश्रम में भी नवरात्रि में कोरोना महामारी से बचने के लिए विशेष पूजा अनुष्ठान किया जा रहा है.

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:50 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 10:15 PM IST

HAVAN
हवन

उज्जैन। नवरात्रि को महाकाल की नगरी उज्जैन में हर साल श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस बार कोविड के नियमों का पालन कर जगह-जगह श्रद्धालुओं का तांता मंदिरों में देखने को मिल रहा है. साथ ही घर हो या आश्रम सभी जगह भक्ति भाव के साथ देवी की आराधना की जा रही है. ऐसे ही उज्जैन के नृसिंह घाट स्थित हरियाणा सेवा आश्रम में भी नवरात्रि के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए विशेष पूजा अनुष्ठान किया जा रहा है.

कोरोना से बचने हरियाणा से आए महंत करवा रहे दुर्गासप्तशती पाठ

यहां मां बगलामुखी के विग्रह की स्थापना कर दुर्गा सहस्त्रनाम का नियमित पाठ किया जा रहा है और कोरोना महामारी के समूल नाश के लिए देवी बगलामुखी से प्रार्थना की जा रही है. बुधवार को यहां सहस्त्र कमल पुष्पों से देवी की आराधना की गई और कोरोना महामारी के निवारण के लिए मां बगलामुखी से प्रार्थना की गई.

बाबा जहर गिरी आश्रम भिवानी हरियाणा से आये श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज के शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी महाराज के मुताबिक महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज के शिष्य महंत कृष्ण गिरी महाराज के नृसिंह घाट स्थित हरियाणा सेवा आश्रम में कोरोना महामारी से बचाव के लिये मां बगलामुखी का हवन किया. साथ ही 1008 कमल पुष्प से मां भगवती का श्रृंगार किया जा रहा है. कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए यह हवन किया जा रहा है. अशोक गिरी महाराज ने बताया कि रोज शाम 7 बजे शत्रु के नाश के लिए यहां हवन किया जाता है, क्योंकि मां बगलामुखी शत्रु की नाशक हैं. अभी हमारा सबसे बड़ा शत्रु कोरोना ही है, जिसको लेकर हम प्रार्थना कर रहे है कि जल्द से जल्द सब कुछ पहले जैसा हो जाये.

उज्जैन। नवरात्रि को महाकाल की नगरी उज्जैन में हर साल श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है. इस बार कोविड के नियमों का पालन कर जगह-जगह श्रद्धालुओं का तांता मंदिरों में देखने को मिल रहा है. साथ ही घर हो या आश्रम सभी जगह भक्ति भाव के साथ देवी की आराधना की जा रही है. ऐसे ही उज्जैन के नृसिंह घाट स्थित हरियाणा सेवा आश्रम में भी नवरात्रि के दौरान कोरोना महामारी से बचने के लिए विशेष पूजा अनुष्ठान किया जा रहा है.

कोरोना से बचने हरियाणा से आए महंत करवा रहे दुर्गासप्तशती पाठ

यहां मां बगलामुखी के विग्रह की स्थापना कर दुर्गा सहस्त्रनाम का नियमित पाठ किया जा रहा है और कोरोना महामारी के समूल नाश के लिए देवी बगलामुखी से प्रार्थना की जा रही है. बुधवार को यहां सहस्त्र कमल पुष्पों से देवी की आराधना की गई और कोरोना महामारी के निवारण के लिए मां बगलामुखी से प्रार्थना की गई.

बाबा जहर गिरी आश्रम भिवानी हरियाणा से आये श्रीमहंत अशोक गिरी महाराज के शिष्य महामंडलेश्वर स्वामी संगम गिरी महाराज के मुताबिक महामंडलेश्वर स्वामी ज्योति गिरी महाराज के शिष्य महंत कृष्ण गिरी महाराज के नृसिंह घाट स्थित हरियाणा सेवा आश्रम में कोरोना महामारी से बचाव के लिये मां बगलामुखी का हवन किया. साथ ही 1008 कमल पुष्प से मां भगवती का श्रृंगार किया जा रहा है. कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए यह हवन किया जा रहा है. अशोक गिरी महाराज ने बताया कि रोज शाम 7 बजे शत्रु के नाश के लिए यहां हवन किया जाता है, क्योंकि मां बगलामुखी शत्रु की नाशक हैं. अभी हमारा सबसे बड़ा शत्रु कोरोना ही है, जिसको लेकर हम प्रार्थना कर रहे है कि जल्द से जल्द सब कुछ पहले जैसा हो जाये.

Last Updated : Oct 21, 2020, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.