ETV Bharat / state

बेरहम निगमः दया के बदले दिव्यांग से 'दबंगई', उठा ले गई ठेला

उज्जैन नगर निगम की अमानवीय तस्वीर सामने आई है. सड़क किनारे ठेला लगाकर गुजर बसर करने वाले दिव्यांग व्यवसायी को निगमकर्मी हटाने की कोशिश कर रहे है. दिव्यांग ठेला जब्त नहीं करने के लिए निगमकर्मियों से भीख मांग रहा है, लेकिन निगमकर्मी दिव्यांग व्यापारी की नहीं सून रहे.

Handicapped businessman begging for a hand
ठेले की भीख मांगता दिव्यांग व्यापारी
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:15 AM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:37 AM IST

उज्जैन। एक नगर निगम कर्मी कितना निर्दयी हो सकते है इसकी एक तस्वीर उज्जैन जिले से सामने आई है. कोयला फाटक के पास ठेले पर फल का व्यसाय करने वाले एक दिव्यांग के साथ निगमकर्मी ने अपशब्द कहे और दिव्यांग का ठेला जब्त कर लिया. दिव्यांग व्यवसायी निगमकर्मियों से ठेला स्वमं हटाने के बात भी कर रहा था, लेकिन फिर भी निगमकर्मियों ने दिव्यांग का ठेला जब्त कर लिया.

ठेला हटाने के नाम पर दिव्यांग से अमानवीयता
  • पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या

वायरल वीडियो में दिव्यांग फल व्यसायी अपने ठेले को छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन निगमकर्मी उसके साथ दुर्व्यहार करते नजर आरहे है. फल व्यसायी लालू मालवीय दोनों पेरों से दिव्यांग है. उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते लालू कई दिनों से जेल में बंद था. एक महीने की पेरोल पर जब वह घर आया तो उसने ठेला लगाकर अपना गुजर बसर करना शुरू किया. वायरल वीडियो में लालू ठेला छोडने की भीख मांग रहा है और निगमकर्मी को नगर निगम की ठेले की रसीद भी दिखा रहा है, लेकिन इसके बावजूद निगमकर्मी उसके साथ बदसूलकी करते नजर आ रहे है.

गुंडा टैक्स वसूलने वाले बदमाश की जमकर पिटाई

  • स्वच्छता में नंबर वन आने की जद्दोजहद में अमानवीयता

उज्जैन नगर निगम पिछले कई सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है और लगातार अच्छे कामों की वजह से 10 लाख से काम आबादी वाले शहरों की लिस्ट में कुछ पॉइंट से ही नंबर वन पर आने से रह गया था. इस बार भी नगर निगम स्वस्छता में एक नंबर पर आने के प्रायस में शहर को सुंदर और साफ रखने के लिए ठेले वालों को भी शहर की मुख्य सड़को से हटा रहा है. सोमवार को भी दिव्यांग को स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ही हटाया जा रहा था, लेकिन ठेला हटाने के दौरान दिव्यांग से जिस तरह निगमकर्मी पेश आ रहे थे वो किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता.

उज्जैन। एक नगर निगम कर्मी कितना निर्दयी हो सकते है इसकी एक तस्वीर उज्जैन जिले से सामने आई है. कोयला फाटक के पास ठेले पर फल का व्यसाय करने वाले एक दिव्यांग के साथ निगमकर्मी ने अपशब्द कहे और दिव्यांग का ठेला जब्त कर लिया. दिव्यांग व्यवसायी निगमकर्मियों से ठेला स्वमं हटाने के बात भी कर रहा था, लेकिन फिर भी निगमकर्मियों ने दिव्यांग का ठेला जब्त कर लिया.

ठेला हटाने के नाम पर दिव्यांग से अमानवीयता
  • पत्नी ने कर ली थी आत्महत्या

वायरल वीडियो में दिव्यांग फल व्यसायी अपने ठेले को छोड़ने की गुहार लगा रहा है, लेकिन निगमकर्मी उसके साथ दुर्व्यहार करते नजर आरहे है. फल व्यसायी लालू मालवीय दोनों पेरों से दिव्यांग है. उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके चलते लालू कई दिनों से जेल में बंद था. एक महीने की पेरोल पर जब वह घर आया तो उसने ठेला लगाकर अपना गुजर बसर करना शुरू किया. वायरल वीडियो में लालू ठेला छोडने की भीख मांग रहा है और निगमकर्मी को नगर निगम की ठेले की रसीद भी दिखा रहा है, लेकिन इसके बावजूद निगमकर्मी उसके साथ बदसूलकी करते नजर आ रहे है.

गुंडा टैक्स वसूलने वाले बदमाश की जमकर पिटाई

  • स्वच्छता में नंबर वन आने की जद्दोजहद में अमानवीयता

उज्जैन नगर निगम पिछले कई सालों से स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग ले रहा है और लगातार अच्छे कामों की वजह से 10 लाख से काम आबादी वाले शहरों की लिस्ट में कुछ पॉइंट से ही नंबर वन पर आने से रह गया था. इस बार भी नगर निगम स्वस्छता में एक नंबर पर आने के प्रायस में शहर को सुंदर और साफ रखने के लिए ठेले वालों को भी शहर की मुख्य सड़को से हटा रहा है. सोमवार को भी दिव्यांग को स्वच्छता मिशन के अंतर्गत ही हटाया जा रहा था, लेकिन ठेला हटाने के दौरान दिव्यांग से जिस तरह निगमकर्मी पेश आ रहे थे वो किसी भी सूरत में सही नहीं कहा जा सकता.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.