उज्जैन। उत्तर प्रदेश के बरेली से आए कावड़ियों ने महाकाल मंदिर के अंदर जमकर हंगामा किया. विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब समय खत्म होने की वजह से उन्हें गर्भ गृह में प्रवेश करने से मना कर दिया गया, जिसके बाद कावड़ियों की टोली महाकाल मंदिर में धरने पर बैठ गई. हालांकि पुलिस प्रशासन ने समय पर मोर्चा संभाल लिया और मामला शांत करवाया.
उज्जैन 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकाल मंदिर में सावन के माह में लाखों श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आते हैं. वहीं कावड़िए भी जल भरकर जल चढ़ाने के लिए महाकाल मंदिर आते हैं. मंदिर में यूपी बरेली से आए 60 से अधिक कांवड़िए मंदिर में पहले तो धरने पर बैठ गए और उसके बाद गर्भ गृह के सामने आकर खड़े हो गए. दरअसल कावड़ियों की मांग थी, कि सभी को गर्भ गृह में जाकर जल चढ़ाने का मौका दिया जाए, लेकिन मंदिर समिति का नियम है कि तय समय पर ही गर्भ गृह में जाकर जल चढ़ाया जा सकता है.
मंदिर प्रशासन के समझाने के बाद जब वह नहीं माने, तो उन्होंने पुलिस प्रशासन की मदद ली. पुलिस प्रशासन ने एक-एक करके सभी को मंदिर से बाहर निकाला. हालांकि की कांवड़ियों का आरोप है कि गर्भ गृह में जाने देने के लिए उनसे पैसे मांगे जा रहे थे और प्रशासन ने उनकी आस्था को चोट पहुंचाई है.