उज्जैन। जिले के राघवी थाने के पुलिसकर्मियों का घोसला नगर के यादव मोहल्ले के लोगों ने पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया.
कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है और लॉकडाउन का पालन करवाने वाले पुलिसकर्मी काफी मेहनत कर रहे हैं. 40 डिग्री तापमान की भीषण गर्मी में भी अपने पूरे दलबल के साथ अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं जिसको देखते हुए लोगों ने उनका सम्मान किया.
कांग्रेस विधानसभा महिदपुर अध्यक्ष शेरसिंह डोडिया ने लोगों के साथ मिलकर राघवी थाने के उप थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मियों पर फूलों की वर्षा की. वहीं पुलिस ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की.