उज्जैन। मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ आ गई है. जिसके चलते सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिले के महिदपुर में नदी का पानी पुलिया के उपर से बह रहा है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर बहती पुलिया के उपर से निकल रहे हैं.
लगातार हो रही बारिश के बाद अब जगह-जगह हालात बिगड़ने लगे हैं. नदी-नालों में उफान के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में रास्ते बंद हो गए हैं. वहीं नदी-पुलिया पार करने के दौरान हुए कई हादसों के बावजूद लोग अपनी जान से खिलवाड़ कर रहे हैं और जान जोखिम में डालकर पुलिया को पार कर रहे हैं.