उज्जैन। कोरोना वायरस के कहर से देश को बचाने के लिए सरकार और संस्थानों के साथ कई लोग आगे आ रहे हैं. वहीं उज्जैन में भी लोग आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं. वहीं शहर में ऐसे कई भिखारी हैं जो कई दिनों से ना तो नहाएं हैं ना ही उनके पास पहनने के लिए साफ कपड़े हैं. शहर के नीट एण्ड ब्लड ग्रुप डोनेशन ना सिर्फ असहाए लोगों को खाना बांट रहे हैं, बल्कि उनके स्वास्थ्य का भी ध्यान रख रहे हैं. आज ग्रुप द्वारा करीब 150 से ज्यादा भिखारियों को सुलभ कांप्लेक्स ले जाकर उन्हें नहलाया गया और उसके बाद उन्हें साफ कपड़े भी मुहैया कराएं
दरअसल, उज्जैन के चामुंडा माता चौराहे पर रोजाना कई भिखारी बैठते हैं और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के दाने पूर्ण पर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी चलती है. ऐसे में लॉकडाउन में उज्जैन का नीट ब्लड ग्रुप डोनेशन के कार्यकर्ताओं ने करीब डेढ़ सौ से अधिक भिखारियों को जिसमें से महिला और पुरुष दोनों को ही सुलभ कांप्लेक्स में ले जाकर उनके शरीर को स्वस्थ और अन्य बीमारियों होने से बचाएं. साथ ही नए कपड़े भी उपलब्ध कराएं.
ग्रुप के संयोजक अंकित चौबे का मानना है कि उन्हें खाना तो रोज दिया जा रहा है लेकिन रोज वह एक ही कपड़े में दिखाई देते हैं और ऐसे में उन्हें संक्रमण होने का और अन्य बीमारी होने का खतरा भी बढ़ता जा रहा था, ऐसे में आज उन्हें साफ करने के लिए सभी को नहलाया और कपड़े बदले गए और खाना भी दिया गया.