उज्जैन। शहर के प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर से चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी चुरा ले गए. दान पेटी में हाल ही में सोमवती नहान और शनि जयंती के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दान किया था. इस दान पेटी को एसडीएम की मौजूदगी में खोला जाता है, लेकिन इसके पहले ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.
⦁ उज्जैन विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
⦁ चोर शनि मंदिर केसर का ताला तोड़कर दान पेटी उठा ले गए.
⦁ दान पेटी को चोरों ने नदी के दूसरी तरफ ले जाकर खोला और उसमें रखे पैसे चुरा लिए.
⦁ नदी के दूसरे किनारे पर पुलिस को दान पेटी मिली.
⦁ हाल ही में सोमवती अमावस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शनि मंदिर में दान किया था.
⦁ शनि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन चोरों ने पहले इस कैमरे को टोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.