ETV Bharat / state

उज्जैन: प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर की दानपेटी हुई चोरी, सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

शहर के प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर से चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी चुरा ले गए.इस दान पेटी को एसडीएम की मौजूदगी में खोला जाता है, लेकिन इसके पहले ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया.

प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर की दानपेटी हुई चोरी
author img

By

Published : Jun 14, 2019, 6:00 PM IST

उज्जैन। शहर के प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर से चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी चुरा ले गए. दान पेटी में हाल ही में सोमवती नहान और शनि जयंती के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दान किया था. इस दान पेटी को एसडीएम की मौजूदगी में खोला जाता है, लेकिन इसके पहले ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर की दानपेटी हुई चोरी

⦁ उज्जैन विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
⦁ चोर शनि मंदिर केसर का ताला तोड़कर दान पेटी उठा ले गए.
⦁ दान पेटी को चोरों ने नदी के दूसरी तरफ ले जाकर खोला और उसमें रखे पैसे चुरा लिए.
⦁ नदी के दूसरे किनारे पर पुलिस को दान पेटी मिली.
⦁ हाल ही में सोमवती अमावस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शनि मंदिर में दान किया था.
⦁ शनि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन चोरों ने पहले इस कैमरे को टोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

उज्जैन। शहर के प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर से चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी चुरा ले गए. दान पेटी में हाल ही में सोमवती नहान और शनि जयंती के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने दान किया था. इस दान पेटी को एसडीएम की मौजूदगी में खोला जाता है, लेकिन इसके पहले ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दे दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है.

प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर की दानपेटी हुई चोरी

⦁ उज्जैन विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया.
⦁ चोर शनि मंदिर केसर का ताला तोड़कर दान पेटी उठा ले गए.
⦁ दान पेटी को चोरों ने नदी के दूसरी तरफ ले जाकर खोला और उसमें रखे पैसे चुरा लिए.
⦁ नदी के दूसरे किनारे पर पुलिस को दान पेटी मिली.
⦁ हाल ही में सोमवती अमावस पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शनि मंदिर में दान किया था.
⦁ शनि मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं, लेकिन चोरों ने पहले इस कैमरे को टोड़ा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Intro:उज्जैन विश्व प्रसिद्ध नवग्रह शनि मंदिर की दानपेटी उठा ले गए चोर 2.5 लाख का दान चोरी


Body:उज्जैन न्याय के देवता शनि देव भी अब चोरों की जद से दूर नहीं है बीती रात चोरों ने विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में ही हाथ साफ कर दिया चोरों ने शनि मंदिर में लगी दान पेटी उठाकर ले गए दान पेटी में हाल में सोमवती नहान एवं शनि जयंती के मौके पर आया हुआ दान था जिसमें एसडीएम की मौजूदगी में खोला जाता है लेकिन इसके पहले ही चोर अपना काम कर गए घटना के बाद नानाखेड़ा थाना पुलिस जांच में जुटी


Conclusion:उज्जैन विश्व प्रसिद्ध शनि मंदिर में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया चोरों ने शनि मंदिर केसर का ताला तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और लगी दान पेटी उठाकर ले गए दान पेटी को चोरों ने नदी के दूसरी तरफ ले जाकर खोला और उसमें आया दान लेकर रफूचक्कर हो गए नदी के दूसरे किनारे पर पुलिस को दान पेटी मिली है शनि मंदिर के पुजारी के अनुसार हाल में सोमवती अमावस का नहान हुआ था इसी दिवस शनि जयंती थी जिसके चलते हजारों की संख्या में श्रद्धालु ने शनि मंदिर के दर्शन किए थे और दान चढ़ाया था यही दान दान पेटी में था इस दान पेटी को प्रशासन द्वारा एसडीएम या तहसीलदार की मौजूदगी में खोला जाता है लेकिन प्रशासन द्वारा दान पात्र में आए दान की गिनती के पूर्व ही चोर अपना काम कर गए प्रशासनिक अमले की लापरवाही का आलम तो देखिए शनि मंदिर में इस प्रकार की घटना के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं लेकिन चोरों ने पहले इस कैमरे को थोड़ा इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम दिया



बाइट---जानकीलाल बैरागी (पूजारी शनि मंदिर उज्जैन)

बाइट---विकास देवड़ा (नाना खेड़ा थाना एस आई जांच अधिकारी)

बाइट---नरेंद्र बोरीवाल (प्रबधक शनि मंदिर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.