उज्जैन। पुलिस की कार्यशैली को ध्यान में रखते हुए अब प्रदेश स्तर पर उनके कार्यलाय यानी पुलिस स्टेशन को अत्याधुनिक बनाने के कार्य किए जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत प्रदेश में उज्जैन के नागझिरी थाने से की गई. जहां पर्यावरण दिवस के मौके पर उद्घाटन किया गया. थाने में रिसेप्शन, आराम करने के लिए वेटिंग हॉल, फोर्स के रहने की सुविधा सहित पुलिसकर्मियों के लिए जिम की भी व्यवस्था की गई है. हालांकि कई सालों से नागझिरी थाना एक कंटेनर में चल रहा था, जिसके बाद अब जाकर पुलिसकर्मियों को राहत मिली है.
आपको बता दें, उज्जैन के नागझिरी थाना परिसर में वृक्षारोपण के बाद कार्य की शुरुआत की गई. एडीजे देशमुख ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि यह थाना प्रदेश के सबसे अत्याधुनिक थानों में से एक है. जहां पर ना सिर्फ थाने में काम करने वाले पुलिसकर्मियों के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है, बल्कि उनकी सेहत का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. अब धीरे-धीरे सभी थानों को अत्याधुनिक किया जाएगा.
अनूपपुर: मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने दी एंबुलेंस की सौगात
उज्जैन के नागझिरी थाने की शुरुआत साल 2017 में की गई थी. तभी से थाना एक लोहे के कंटेनर से संचालित किया जा रहा था. इस दौरान कई मुश्किलों के साथ पुलिसकर्मियों ने थाने में काम किया. जिसके बाद अब नागझिरी थाना एक अत्याधुनिक बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है. थाने के उद्घाटन कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व मंत्री पारस जैन, एडीजे योगेश देशमुख, कलेक्टर आशीष सिंह सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे.