मेष राशि
शुभ रंग: सलेटी
उपाय: दही का दान करें
भाग्य प्रतिशत: 79%
छोटे भाई बहन एवं कर्मचारी का सहयोग मिलेगा. यश मान बढ़ेगा. वाहन या प्रॉपर्टी संबंधित पैसा खर्च हो सकता है, यात्रा संभव है. पुलिस फोर्स से संबंधित जातकों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. व्यापारी भाइयों का व्यापार अच्छा रहेगा मुनाफा अच्छा होगा.
वृषभ राशि
शुभ रंग: क्रीम
उपाय: विष्णु जी को आटे का हलवा का भोग लगाएं
भाग्य प्रतिशत: 79%
आज धन का लेनदेन सोच समझ कर करें उधारी दिया धन डूब सकता है. दांपत्य जीवन में मनमुटाव रहेगा. वाहन प्रॉपर्टी संबंधित कार्य में परेशानी हो सकती है. माता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें. लव लाइफ के लिए समय ठीक है. डॉक्टर एवं मेडिकल संबंधित जातक के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा.
मिथुन राशि
शुभ रंग: लाल रंग
उपाय: दूध पीकर घर से निकले
भाग्य प्रतिशत: 91%
आज का दिन अच्छा रहेगा, सभी रुके काम पूर्ण होंगे, मन प्रसन्न रहेगा. व्यापारी भाइयों का व्यापार अच्छा रहेगा. सर्विस से जुड़े जातक के लिए भी समय अच्छा रहेगा. वैवाहिक जीवन सुख में रहेगा. प्रेम विवाह से संबंधित रुकावट दूर होंगी. पुलिस फोर्स एवं सीए से जुड़े लोग आज लाभान्वित होंगे.
कर्क राशि
शुभ रंग: गुलाबी
उपाय: गरीब को मिष्ठान दें
भाग्य प्रतिशत: 55%
विदेशी कंपनियों से जुड़े लोगों आज लाभान्वित होंगे. अगर विदेश जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो सफलता मिलेगी. खर्च अधिक होगा. कोट कचहरी से संबंधित कार्य में रुकावट आएगी. लव लाइफ मे मनमुटाव रहेगा. शेयर बाजार में आज निवेश से नुकसान हो सकता है.
सिंह राशि
शुभ रंग: लाल
उपाय: गजक खाकर निकले
भाग्य प्रतिशत: 91%
व्यापार अच्छा रहेगा मुनाफा भी अच्छा होगा. कोई नया काम की रूपरेखा बनेगी, नया पदभार भी मिल सकता है. दांपत्य जीवन सुख में रहेगा. लव लाइफ के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. लव टू अरेंज की बात बन सकती है. अविवाहित के लिए विवाह संबंधित अच्छे प्रस्ताव आएंगे. बात पक्की हो सकती है.
कन्या राशि
शुभ रंग: कत्थई
उपाय: देसी घी से बने मिष्ठान खाकर निकले
भाग्य प्रतिशत: 91%
अगर आप नौकरी का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिलेगी. राजनीति से जुड़े लोगों आज लाभान्वित होंगे कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापार अच्छा रहेगा मुनाफा भी अच्छा होगा. नौकरी से संबंधित जातक आज उच्च अधिकारी से मेल मिला बढ़ेगा. बॉस एवं अधिकारी खुश रहेंगे.
तुला राशि
शुभ रंग: मल्टी रंग
उपाय: गौ माता को मिक्स अनाज खाने को दें
भाग्य प्रतिशत: 71%
आज स्वास्थ्य अनबना सा रहेगा लेकिन आलस्य ना करें. यात्रा संभव है डॉक्टर एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़े लोग आज लाभान्वित होंगे. व्यापारी भाइयों का व्यापार अच्छा रहेगा. सर्विस से जुड़े जातक लापरवाही ना करें डांट खानी पड़ सकती है. शेयर बाजार से संबंधित जातकों के लिए दिन अच्छा रहेगा. लव लाइफ से जुड़े जातकों का दिन आज अच्छा रहेगा मेल मिलाप बढ़ेगा.
वृश्चिक राशि
शुभ रंग: पीला
उपाय: खीर का शंकर जी को भोग लगाएं एवं किसी गरीब को भी दें
भाग्य प्रतिशत: 55%
आज कार्य में रुकावट आएगी चिंता ना करें, थोड़ी देर रुक के फिर प्रयास करें सफलता मिलेगी. व्यापारी भाइयों का व्यापार अच्छा रहेगा. सरकारी सर्विस का प्रयास कर रहे हैं तो सफलता मिल सकती है. दांपत्य जीवन में मनमुटाव हो सकता है. विद्यार्थी आज पढ़ाई में लापरवाही ना करें, वाहन धीरे चलाएं, माता एवं पिता का स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
धनु राशि
शुभ रंग: भूरा रंग
उपाय: माता महालक्ष्मी को मिश्री का भोग लगाएं
भाग्य प्रतिशत: 71%
दांपत्य जीवन सुख में रहेगा, नौकरी से संबंधित रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे. अविवाहित जातक की विवाह संबंधित चल रही चर्चा आज पूर्ण होगी बात पक्की होगी. धन का लेनदेन सोच समझ कर करें. लव लाइफ के लिए समय अच्छा रहेगा.
मकर राशि
शुभ रंग: सिल्वर रंग
उपाय: गणेश जी को लड्डू का भोग लगाएं और खुद भी खाएं
भाग्य प्रतिशत: 71%
रुका धन मिलेगा, पारिवारिक मेलजोल बढ़ेगा, कोर्ट कचहरी संबंधित कार्य में विजय होगी. शत्रु का दमन होगा. लव लाइफ में आज मनमुटाव रहेगा. जीवन साथी स्वास्थ्य में परेशानी हो सकती है. यात्रा संभव है. शेयर बाजार में आज निवेश नहीं करें.
कुंभ राशि
शुभ रंग: हरा
उपाय: गरीब को मीठा खाने को दें
भाग्य प्रतिशत: 65%
आज शेयर बाजार में निवेश ना करें नुकसान हो सकता है. लव लाइफ में मनमुटाव बना रहेग. वाहन प्रॉपर्टी संबंधित कार्य में रुकावट आएगी. मेडिकल संबंधित व्यवसाय आज लाभान्वित होंगे. दांपत्य जीवन में नोकझोंक हो सकती है. नौकरी में लापरवाही ना करें डांट खानी पड़ सकती है.
मीन राशि
शुभ रंग: नीला
उपाय: गरीब को भोजन दें
भाग्य प्रतिशत: 59%
व्यापार अच्छा रहेगा. कोर्ट कचहरी मामलों में सफलता मिलेगी. शत्रु का दमन होगा. वाहन एवं प्रॉपर्टी संबंधित कार्य में रुकावटें आएंगी. जल्दबाजी में निर्णय ना ले नुकसान हो सकता है. विद्यार्थी पढ़ाई में आलस्य ना करें. यात्रा में रुकावटें आएंगी.