उज्जैन। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो. इसके लिए कंटेनमेंट एरिया में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. जिससे इस एरिया के लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके और क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों पर रोक लगाई जा सके. इस दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के आदेश पर पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का भी लगातार ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार पुलिस कर्मियों की टैंपरेचर स्क्रीनिंग कर रही है. वहीं उनके सेनिटाइजर की भी पूरी व्यवस्था की गई है.
जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जहां-जहां कंटेंटमेंट एरिया है. वहां पर पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है. इस दौरान पुलिसर्मी संक्रमण के खतरे के बीच ड्यूटी करते हैं. जिनकी सुरक्षा बेहद महत्वपूर्ण है. इसी को देखते हुए पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. जिससे वे खुद सुरक्षित रहें और लोगों की भी कोरोना से रक्षा कर पाएं.
इसके लिए पूरे जिले में लगे पुलिस बल की सहायता करने के साथ-साथ रोजाना स्वास्थ्य का परीक्षण भी किया जा रहा है. सपोर्ट पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जिसमें पुलिस कर्मी की स्वास्थ्य में गड़बड़ी पाए जाने पर आइसोलेशन किया जा रहा है. जिससे समय रहते समस्या का निराकरण किया जा सके.