ETV Bharat / state

Ujjain Mayor Electon : उज्जैन में काउंटिगं शुरू, डाक मतपत्र की गिनती जारी, ईवीएम से होंगे 11 राउंड - ईवीएम से होंगे 11 राउंड

उज्जैन नगर निगम चुनाव में आज प्रत्याशियों के भविष्य का पिटारा खुल जाएगा. उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना शुरू हो चुकी है. पहले डाक मतपत्र की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम से 11 राउंड होंगे. दोपहर बाद 3 से 4 बजे के बीच परिणाम आ जाएंगे. (Counting starts in Ujjain) (Ujjain 11 rounds done of EVM)

Ujjain 11 rounds done of EVM
उज्जैन में काउंटिगं शुरू
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 9:35 AM IST

उज्जैन। उज्जैन का कौन बनेगा महापौर और कौन बनेंगे पार्षद, इसका फैसला आज हो जाएगा. आज उज्जैन को 15 वां महापौर मिलेगा. महापौर पद के लिए 5 और पार्षद के लिए 179 प्रत्याशी हैं. एक लाख 86 हजार 642 मतदाता लोगों ने वोटिंग की. इस बार पिछले चुनाव से 6 प्रतिशत कम रही वोटिंग.

उज्जैन में काउंटिगं शुरू

Mp Mayor Electon Result: पहले चरण में 133 नगरीय निकायों में पार्षद और 11 महापौर के भाग्य का फैसला आज, कुछ देर में आने लगेंगे रुझान

मतगणना की ऐसी है तैयारी : मतगणना स्थल पर गिनती का शुरू हो गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉल 1 में एक से 30 तक, प्रथम तल पर हॉल 2 में 31 से 54 वार्ड तक की गणना होगी. भूतल पर कक्ष क्रमांक 3 में डाक मतपत्रों की गणना सबसे पहले हो रही है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता काउंटिंग स्थल पर जमा हैं. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि काउंटिंग की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. (Counting starts in Ujjain) (Ujjain 11 rounds done of EVM)

उज्जैन। उज्जैन का कौन बनेगा महापौर और कौन बनेंगे पार्षद, इसका फैसला आज हो जाएगा. आज उज्जैन को 15 वां महापौर मिलेगा. महापौर पद के लिए 5 और पार्षद के लिए 179 प्रत्याशी हैं. एक लाख 86 हजार 642 मतदाता लोगों ने वोटिंग की. इस बार पिछले चुनाव से 6 प्रतिशत कम रही वोटिंग.

उज्जैन में काउंटिगं शुरू

Mp Mayor Electon Result: पहले चरण में 133 नगरीय निकायों में पार्षद और 11 महापौर के भाग्य का फैसला आज, कुछ देर में आने लगेंगे रुझान

मतगणना की ऐसी है तैयारी : मतगणना स्थल पर गिनती का शुरू हो गया है. इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉल 1 में एक से 30 तक, प्रथम तल पर हॉल 2 में 31 से 54 वार्ड तक की गणना होगी. भूतल पर कक्ष क्रमांक 3 में डाक मतपत्रों की गणना सबसे पहले हो रही है. राजनीतिक दलों के प्रत्याशी और कार्यकर्ता काउंटिंग स्थल पर जमा हैं. कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि काउंटिंग की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. (Counting starts in Ujjain) (Ujjain 11 rounds done of EVM)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.