उज्जैन। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदाताओं ने अपने मतदान का उपयोग कर प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद कर दिया है. वहीं 3 दिसंबर को जब परिणाम आएंगे तब पता चलेगा कि आखिरकार जनता का आशीर्वाद किसके साथ रहा. लेकिन उससे पहले सभी प्रत्याशी देव स्थलों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. इसी सिलसिले मेंं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार रात 8:15 बजे उज्जैन पहुंचे. उन्होंने सबसे पहले मंगलनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान मंगलनाथ का पूजन अभिषेक किया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह चौहान भी मौजूद रहीं.
भगवान से मांगा जीत का आशीर्वाद: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने करीब 20 से 25 मिनट तक मंगलनाथ मंदिर में पूजन अभिषेक किया. इसके बाद वहां से रवाना हुए और सीधे हरसिद्धि माता मंदिर पहुंचे, जहां मां हरसिद्धि का पूजन अभिषेक कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां दोनों ने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन अभिषेक किया और आशीर्वाद लिया. इसके बाद नदी हाल में बैठकर पंडित पुजारी ने मंत्र उच्चारण से पूजन पाठ संपन्न कराया.शिवराज सिंह चौहान ने भगवान महाकाल के सामने दंडवत प्रणाम भी किया.
पांचों राज्यों में जीत का दावा: मीडिया से बात करते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि भगवान महाकाल, मां हरसिद्धि और मंगलनाथ धाम में दर्शन कर आशीर्वाद लेने का बड़ा मन था. मैंने राजस्थान में चुनाव प्रचार-प्रसार थमने के बाद यहां आने का फैसला किया था और आकर मन आनंदित है. भगवान से देश, प्रदेश में सुख समृद्धि बनी रहे ऐसी कामना की है.आने वाले समय में सभी राज्यों में भाजपा की जीत होगी.
राष्ट्रीय शर्म हो गए हैं राहुल गांधी: वहीं भारत की वर्ल्डकप में हार के बाद सुर्खियों में आए पनौती शब्द को लेकर कहा कि ''यह कांग्रेस का मानसिक दिवालियापन है, कांग्रेस की बुद्धि मारी गई है. वर्ल्ड कप में भारत की हार पर पूरा देश दुखी था, लेकिन यह लोग इसलिए खुश थे कि पीएम मोदी चले गए और भारत की हार में मजा आ गया. यह भाव देशद्रोह की सीमा पर जाता है. जब करोड़ों लोग आंखों में आंसू लिए हार का दुख मना रहे थे तब यह व्यंग्य कर रहे थे मोदी पर. मोदी विरोध में यह लोग अंधे हो गए हैं सच में राष्ट्रीय शर्म हो गए हैं राहुल गांधी. Rahul Gandhi Become National Shame