उज्जैन। उच्च शिक्षा विभाग मंत्री मोहन यादव और सांसद अनिल फिरोजिया ने सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान मरीजों की सुविधाओं के लिए 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन दी गई है, ताकि मरिजों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर हर संभव प्रयास करने की बात कही है.
मंत्री और सांसद ने समीक्षा बैठक में ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर मनीष उथरा और एसडीएम कैलाश ठाकुर से कोरोना संक्रमित मरीजों के संबंध में जानकारी ली. साथ ही संक्रमण की रोकथाम को लेकर उचित दिशा-निर्देश भी दिए हैं. सांसद ने कहा कि सभी लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें, मास्क पहनें घरों से बेवजह न निकलें.
MP में अधिमान्य प्राप्त पत्रकार भी फ्रंटलाइन वर्कर्स, CM ने किया ऐलान
जिले में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है और इससे होने वाली मौत का ग्राफ भी बढ़ रहा है. शहर में कोरोना कर्फ्यू भी लागू है. जिला प्रशासन लगातार लोगों को समझाइश दे रही है.