उज्जैन। जिले के राघवी थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार दंपति की मौके पर ही मौत हो गई. इस एक्सीडेंट का LIVE वीडियो सामने आया है. CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि सड़क हादसे में बाइक सवार भगवान सिंह यादव और उसकी पत्नी उर्मिला यादव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक वहां से फरार हो गया. वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई है.
एडिशनल एसपी प्रमोद सोनकर ने बताया कि फुटेज से ट्रक की पहचान करना मुश्किल है. प्राथमिक जांच के आधार पर ट्रक का नं. MP.09.HH.8601 बाताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है.