ETV Bharat / state

मददगार सांसदों की सूची में बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया को मिला पहला स्थान, तीसरे पायदान पर राहुल गांधी - Ujjain News

बीजेपी के उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया सिटीजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म के एक सर्वेक्षण में सबसे ज्यादा मददगार सांसद की सूची में टॉप पर हैं. इस सूची में राहुल गांधी भी शामिल हैं.

bjp-mp-anil-ferozia-gets-first-place-in-the-list-of-helpful-mp
मददगार सांसद
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 11:15 PM IST

उज्जैन। नई दिल्ली स्थित सिटीजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म के एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि बीजेपी के उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) वाईएसआरसीपी के नेल्लोर के सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस के पूर्व प्रमुख और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ( MP Rahul Gandhi) ने कोरोनो वायरस महामारी के दौरान लोगों को सर्वाधिक सहायता मुहैया कराने वाले सांसदों में शामिल हैं. सबसे अधिक मददगार सांसद के सर्वे में पहले नम्बर पर बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया दूसरे नंबर पर सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी और तीसरे स्थान पर राहुल गांधी हैं.

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया

उज्जैन में मृत्युदर को कम करने का किया कम

कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में उज्जैन में सबसे अधिक करीब 30 प्रतिशत मृत्युदर थी. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया की पहल पर एक कॉल सेंटर बनाया गया. जिससे मरीज, उनके परिवार और जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित हो सके. साथ ही मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सके. इसके अलावा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं भी उपलब्ध करवाईं. हाल ही में उज्जैन में कोरोना से मृत्युदर गिरकर करीब 1 प्रतिशत हो गई है.

राहुल गांधी ने किया ये काम

राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में योगदान दिया है. उन्होंने मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हैंड-हेल्ड थर्मामीटर और वेंटिलेटर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराी. लोगों के ट्रेन और बसें चलवाईं. भोजन के पैकेट दिए व सामुदायिक रसोई जैसे कदम उठाए.

ये है टॉप 10 सांसदों की लिस्ट

1 अक्टूबर को शुरू किये गए सर्वे में शुरुआत में नॉमिनेशन के आधार पर 25 सांसदों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसके बाद इन सांसदों के क्षेत्र में फील्ड सर्वे सहित तमाम मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर टॉप-10 सांसदों की सूची तैयारी की गई.

अनिल फिरोजिया (भाजपा), अडाला प्रभाकर रेड्डी (वाईएसआरसीपी), राहुल गांधी (आईएनसी), महुआ मोइत्रा (टीएमसी), तेजस्वी सूर्या (बीजेपी), हेमंत तुकाराम गोडसे (शिवसेना), सुखबीर सिंह बादल (एसएडी), शंकर लालवानी (बीजेपी), डॉ टी सुमति (डीएमके) और नितिन गडकरी (भाजपा).

सर्वे में 6 महीने के काम को किया गया शामिल

सर्वे कोरोना महामारी के चलते लगाए गए 6 महीने के लॉकडाउन के दौरान किया गया. इसके तहत लोकसभा के सबसे ज्यादा मददगार साबित हुए सांसदों की पहचान करने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें सासंदों के लिए पूरे देश से नॉमिनेशन आए थे. बाद में स्थानीय लोगों के फीडबैक के आधार पर टॉप-10 लिस्ट को तैयार किया गया था.

उज्जैन। नई दिल्ली स्थित सिटीजन एंगेजमेंट प्लेटफॉर्म के एक सर्वेक्षण में सामने आया है कि बीजेपी के उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) वाईएसआरसीपी के नेल्लोर के सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी और कांग्रेस के पूर्व प्रमुख और वायनाड के सांसद राहुल गांधी ( MP Rahul Gandhi) ने कोरोनो वायरस महामारी के दौरान लोगों को सर्वाधिक सहायता मुहैया कराने वाले सांसदों में शामिल हैं. सबसे अधिक मददगार सांसद के सर्वे में पहले नम्बर पर बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया दूसरे नंबर पर सांसद अडाला प्रभाकर रेड्डी और तीसरे स्थान पर राहुल गांधी हैं.

बीजेपी सांसद अनिल फिरोजिया

उज्जैन में मृत्युदर को कम करने का किया कम

कोरोना महामारी के शुरुआती दौर में उज्जैन में सबसे अधिक करीब 30 प्रतिशत मृत्युदर थी. उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया की पहल पर एक कॉल सेंटर बनाया गया. जिससे मरीज, उनके परिवार और जिला प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित हो सके. साथ ही मरीजों को बेहतर मेडिकल सुविधा मिल सके. इसके अलावा क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं भी उपलब्ध करवाईं. हाल ही में उज्जैन में कोरोना से मृत्युदर गिरकर करीब 1 प्रतिशत हो गई है.

राहुल गांधी ने किया ये काम

राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाने में योगदान दिया है. उन्होंने मास्क, हैंड सैनिटाइजर, हैंड-हेल्ड थर्मामीटर और वेंटिलेटर्स की उपलब्धता सुनिश्चित कराी. लोगों के ट्रेन और बसें चलवाईं. भोजन के पैकेट दिए व सामुदायिक रसोई जैसे कदम उठाए.

ये है टॉप 10 सांसदों की लिस्ट

1 अक्टूबर को शुरू किये गए सर्वे में शुरुआत में नॉमिनेशन के आधार पर 25 सांसदों को शॉर्टलिस्ट किया गया था. इसके बाद इन सांसदों के क्षेत्र में फील्ड सर्वे सहित तमाम मिली प्रतिक्रियाओं के आधार पर टॉप-10 सांसदों की सूची तैयारी की गई.

अनिल फिरोजिया (भाजपा), अडाला प्रभाकर रेड्डी (वाईएसआरसीपी), राहुल गांधी (आईएनसी), महुआ मोइत्रा (टीएमसी), तेजस्वी सूर्या (बीजेपी), हेमंत तुकाराम गोडसे (शिवसेना), सुखबीर सिंह बादल (एसएडी), शंकर लालवानी (बीजेपी), डॉ टी सुमति (डीएमके) और नितिन गडकरी (भाजपा).

सर्वे में 6 महीने के काम को किया गया शामिल

सर्वे कोरोना महामारी के चलते लगाए गए 6 महीने के लॉकडाउन के दौरान किया गया. इसके तहत लोकसभा के सबसे ज्यादा मददगार साबित हुए सांसदों की पहचान करने का लक्ष्य रखा गया था. इसमें सासंदों के लिए पूरे देश से नॉमिनेशन आए थे. बाद में स्थानीय लोगों के फीडबैक के आधार पर टॉप-10 लिस्ट को तैयार किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.