ETV Bharat / state

नगर भ्रमण पर निकली महाकाल की चौथी सवारी, श्रद्धालुओं को नहीं शामिल होने की अनुमति - Royal ride of mahakal

श्रावण मास के चौथे सोमवार को बाबा महाकाल की चौथी सवारी नगर भ्रमण के लिए निकली, इस दौरान महाकाल मंदिर के सामने सशस्त्र बल की टुकड़ी ने राजा महाकाल को सलामी दी.

baba Mahakal fourth fort shahi sawari in Ujjain
महाकाल की चौथी सवारी
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 5:53 PM IST

उज्जैन। श्रावण मास के चौथे सोमवार को महाकाल की सवारी निकली, यहां पर महाकाल मंदिर के सामने सशस्त्र बल की टुकड़ी ने राजा महाकाल को सलामी दी, जिसके बाद सवारी शिप्रा नदी के रामघाट के लिए रवाना हुई. शिप्रा के रामघाट पर पहुंचकर भगवान महाकाल ने अपने भक्तों को चंद्रमौलेश्वर और मन महेश के रूप में दर्शन दिए.

नगर भ्रमण पर निकली महाकाल की चौथी सवारी

मान्यता है कि बाबा महाकाल अपने भक्तों का हाल जानने शहर भ्रमण पर निकलते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार भी सवारी परिवर्तन मार्ग से निकली. इस साल सवारी में इसमें आम श्रद्धालुओं को प्रवेश प्रतिबंधित था, किसी भी श्रद्धालु को सवारी में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि मंदिर समिति ने सवारी देखने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव व्यवस्था की थी.

महाकाल की चौथी सवारी

महाकाल मंदिर की सवारी में महाकालेश्वर मंदिर से बड़े गणेश नरसिंह घाट होते हुए रामघाट पहुंचती है. यहां पर मां शिप्रा की जल से महाकाल का पूजन अभिषेक किया जाता है. इसके बाद पालकी रामानुज कोट होते हुए हरसिद्धि पाल के रास्ते बड़े गणेश से पुनः महाकालेश्वर मंदिर में लौटती है. लेकिन इस बार कोरोना संकमण के चलते यह मार्ग बदल दिया गया था और श्रद्धालुओं को भी सवारी में आने की इजाजत नहीं थी.

उज्जैन। श्रावण मास के चौथे सोमवार को महाकाल की सवारी निकली, यहां पर महाकाल मंदिर के सामने सशस्त्र बल की टुकड़ी ने राजा महाकाल को सलामी दी, जिसके बाद सवारी शिप्रा नदी के रामघाट के लिए रवाना हुई. शिप्रा के रामघाट पर पहुंचकर भगवान महाकाल ने अपने भक्तों को चंद्रमौलेश्वर और मन महेश के रूप में दर्शन दिए.

नगर भ्रमण पर निकली महाकाल की चौथी सवारी

मान्यता है कि बाबा महाकाल अपने भक्तों का हाल जानने शहर भ्रमण पर निकलते हैं, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार भी सवारी परिवर्तन मार्ग से निकली. इस साल सवारी में इसमें आम श्रद्धालुओं को प्रवेश प्रतिबंधित था, किसी भी श्रद्धालु को सवारी में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई थी. हालांकि मंदिर समिति ने सवारी देखने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव व्यवस्था की थी.

महाकाल की चौथी सवारी

महाकाल मंदिर की सवारी में महाकालेश्वर मंदिर से बड़े गणेश नरसिंह घाट होते हुए रामघाट पहुंचती है. यहां पर मां शिप्रा की जल से महाकाल का पूजन अभिषेक किया जाता है. इसके बाद पालकी रामानुज कोट होते हुए हरसिद्धि पाल के रास्ते बड़े गणेश से पुनः महाकालेश्वर मंदिर में लौटती है. लेकिन इस बार कोरोना संकमण के चलते यह मार्ग बदल दिया गया था और श्रद्धालुओं को भी सवारी में आने की इजाजत नहीं थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.