ETV Bharat / state

President Ram Nath Kovind Ujjain visit: 27-29 मई तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद, सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा - राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे राज्यपाल मंगूभाई पटेल और सीएम शिवराज सिंह

राष्ट्रपति रामनाथ सिंह मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. महामहिम राष्ट्रपति 27-29 मई तक वह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राष्ट्रपति कोविंद का स्वागत सीएम शिवराज सिंह और राज्यपाल मंगूभाई पटेल करेंगे. राष्ट्रपति उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन भी करेंगे. (President Ram Nath Kovind Ujjain visit)

President Ram Nath Kovind will be on Madhya Pradesh tour
मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
author img

By

Published : May 25, 2022, 7:00 AM IST

भोपाल/उज्जैन। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 27-29 मई तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी, अधिकारियों ने बताया कि 27 मई को भोपाल पहुंचने पर राष्ट्रपति का स्वागत मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. अगले दिन वह नए स्वास्थ्य संस्थानों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे.

सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा: 29 मई को राष्ट्रपति कोविंद उज्जैन की कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन में प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, कोविंद का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है, जिसके बाद वे इंदौर के रास्ते नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस बीच मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा, एसीएस (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. (President Ram Nath Kovind Ujjain visit)

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल/उज्जैन। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद 27-29 मई तक मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी, अधिकारियों ने बताया कि 27 मई को भोपाल पहुंचने पर राष्ट्रपति का स्वागत मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे. अगले दिन वह नए स्वास्थ्य संस्थानों के शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेंगे.

सीएम ने की तैयारियों की समीक्षा: 29 मई को राष्ट्रपति कोविंद उज्जैन की कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन में प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे. अधिकारियों के अनुसार, कोविंद का उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है, जिसके बाद वे इंदौर के रास्ते नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इस बीच मुख्यमंत्री ने प्रस्तावित यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजेश राजोरा, एसीएस (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान सहित प्रदेश के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे. (President Ram Nath Kovind Ujjain visit)

इनपुट - आईएएनएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.