टीकमगढ़। नोवल कोरोना वायरस से बचाव को लेकर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने सभी से अपील की है कि, सोशल डिस्टेंसिंग बना कर रखे. लेकिन टीकमगढ़ जिले में कोई भी कोरोना वायरस को लेकर गम्भीरता नहीं दिखा रहा है. अधिकारी हो या जनता, कोई भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहा है. हालांकि जिले में अभी तक कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है, लेकिन सावधानी बरतना जरुरी है.
खाने पर एक साथ टूट पड़ते है
टीकमगढ़ जिले के अनगड़ा आदिवासी बस्ती में जो गरीब मजदूर हैं उनको नगर पालिका के द्वारा भोजन का पैकेट बस्तियों में जाकर बांटे जाते हैं, उनमें बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करवाया जा रहा है. खाने के लिए लोग सैकड़ों की संख्या में टूट पड़ते हैं और खाना बांटने वालों को भी अपनी जान बचाकर भागना पड़ता है.
सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा रहे धज्जियां
इस बस्ती में खाना वितरण के समय सबसे ज्यादा महिलाएं झुंड बनाकर खड़ी रहती हैं. वहीं बच्चे और पुरुष भी खाने पर टूट पड़ते है, उन्हें समझाने के बावजूद लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्हें सिर्फ भोजन दिखता है और कुछ नहीं. जिला प्रशासन इन बस्तियों में हर रोज खाना भेजता है, लेकिन फिर भी ये लोग नियमों का पालन नहीं करते है. नगर पालिका के कर्मचारी और सहायक खाद्य अधिकारी खाना बांटने जाते हैं, लेकिन उनकी भी बात नहीं मानी जाती है.
वरिष्ठ अधिकारी भी नियमों का नहीं कर रहे पालन
जिले के एसडीएम का कहना है कि, खाना बांटने के दौरान लोग दूरी बनाकर खड़े नहीं होते और ये लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं करते है. उन्होंने खाना बांटे जाने के दौरान पुलिस की व्यवस्था किए जाने की बात कही है.