ETV Bharat / state

टीकमगढ़: ग्रामीण महिलाओं को कैंसर से बचाने के लिए किया गया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

टीकमगढ़ जिले के अस्तोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फिट हेल्थ शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान 80 महिलाओं की जांच की गई है. महिलाओं को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए हेल्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है.

Fit Health Camp organized
फिट हेल्थ शिविर आयोजित
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 3:58 AM IST

टीकमगढ़। ग्रामीण अंचल की महिलाओं को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए फिट हेल्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के दौरान महिलाओं में पांच रोगों की जांच की जा रही है. शनिवार को अस्तोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान 80 महिलाओं की जांच की गई है. जिसमें से 2 महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण पाए गए हैं, लिहाजा उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Fit Health Camp organized
पांच बीमारियों का निशुल्क किया जा रहा चेकअप

गैर संचारी रोग योजना के तहत बीमार महिला को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता की कमी के चलते महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ग्रामीण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गैर संचारी रोगों के लिए एक विशेष अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत 30 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र की महिलाओं का चेकअप शिविर लगाकर किया जा रहा है.

ग्रामीण महिलाओं के लिए फिट हेल्थ शिविर आयोजित

शिविर के दौरान महिलाओं की शुगर, वीपी, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय के कैंसर की जांच की जा रही है. जिन मरीजों में कैंसर के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि गंभीर मरीज को भोपाल, ग्वालियर जबलपुर, इंदौर आदि जगहों पर जिला अस्पताल से रेफर किया जाता है. टीकमगढ़ जिले में ये शिविर सभी प्राथमिक और समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें ग्रामीण महिलाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी ओर स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ताओं की नि:शुल्क जांच की जा रही है.

टीकमगढ़। ग्रामीण अंचल की महिलाओं को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए फिट हेल्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के दौरान महिलाओं में पांच रोगों की जांच की जा रही है. शनिवार को अस्तोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान 80 महिलाओं की जांच की गई है. जिसमें से 2 महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण पाए गए हैं, लिहाजा उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

Fit Health Camp organized
पांच बीमारियों का निशुल्क किया जा रहा चेकअप

गैर संचारी रोग योजना के तहत बीमार महिला को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता की कमी के चलते महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ग्रामीण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गैर संचारी रोगों के लिए एक विशेष अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत 30 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र की महिलाओं का चेकअप शिविर लगाकर किया जा रहा है.

ग्रामीण महिलाओं के लिए फिट हेल्थ शिविर आयोजित

शिविर के दौरान महिलाओं की शुगर, वीपी, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय के कैंसर की जांच की जा रही है. जिन मरीजों में कैंसर के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि गंभीर मरीज को भोपाल, ग्वालियर जबलपुर, इंदौर आदि जगहों पर जिला अस्पताल से रेफर किया जाता है. टीकमगढ़ जिले में ये शिविर सभी प्राथमिक और समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें ग्रामीण महिलाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी ओर स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ताओं की नि:शुल्क जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.