टीकमगढ़। ग्रामीण अंचल की महिलाओं को कैंसर जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए फिट हेल्थ शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर के दौरान महिलाओं में पांच रोगों की जांच की जा रही है. शनिवार को अस्तोन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिविर आयोजित किया गया. इस दौरान 80 महिलाओं की जांच की गई है. जिसमें से 2 महिलाओं में स्तन कैंसर के लक्षण पाए गए हैं, लिहाजा उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
गैर संचारी रोग योजना के तहत बीमार महिला को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त में दिया जाएगा. ग्रामीण क्षेत्र में जागरुकता की कमी के चलते महिलाएं अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं, जिससे उन्हें गंभीर बीमारियों का सामना भी करना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने ग्रामीण राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गैर संचारी रोगों के लिए एक विशेष अभियान की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत 30 साल से लेकर 50 साल तक की उम्र की महिलाओं का चेकअप शिविर लगाकर किया जा रहा है.
शिविर के दौरान महिलाओं की शुगर, वीपी, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और गर्भाशय के कैंसर की जांच की जा रही है. जिन मरीजों में कैंसर के लक्षण दिख रहे हैं, उन्हें जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, जबकि गंभीर मरीज को भोपाल, ग्वालियर जबलपुर, इंदौर आदि जगहों पर जिला अस्पताल से रेफर किया जाता है. टीकमगढ़ जिले में ये शिविर सभी प्राथमिक और समुदायक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें ग्रामीण महिलाएं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी ओर स्वास्थ्य महिला कार्यकर्ताओं की नि:शुल्क जांच की जा रही है.