ETV Bharat / state

ठंड कम होते ही जनसुनवाई में उमड़ी लोगों की भीड़, 200 याचिकाओं का हुआ निराकरण - Public Hearing

टीकमगढ़ में ठंड कम होते ही जनसुनवाई में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी. मंगलवार को हुई जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को लेकर 350 याचिकाएं आईं, जिनमें से 200 का निराकरण किया गया है. बाकियों का जांच के बाद निराकरण किया जाएगा.

public hearing
public hearing
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 11:29 PM IST

टीकमगढ़। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते पिछले कई मंगलवार से जनसुनवाई में काफी कम लोग शामिल हो रहे थे. लेकिन जैसे ही जिले में मौसम थोड़ा सामान्य हुआ, तो जनसुनवाई में भी लोगों की भीड़ बढ़ गई. इस मंगलवार को हुई जनसुनवाई में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

public hearing
जनसुनवाई

जनसुनबाई में टीकमगढ कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह अपने सभी अधिकारियों के साथ लोगो की समस्याओं को सुनने बैठीं. जनसुनवाई में 350 लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए, जिसमें 200 लोगों की समस्यायों का निराकरण किया गया और 150 लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए समय दिया गया, जिनका जांच के बाद निराकरण किया जाएगा.

जनसुनवाई में उमड़ी लोगों की भीड़

जनसुनवाई में कुल 500 लोग मौजूद रहे. जनसुनवाई 1 घंटे अधिक चली. वैसे जनसुनवाई का समय 11 बजे से 1 बजे तक रहता है, लेकिन इस बार 2 बजे तक जनसुनवाई चली.

टीकमगढ़। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते पिछले कई मंगलवार से जनसुनवाई में काफी कम लोग शामिल हो रहे थे. लेकिन जैसे ही जिले में मौसम थोड़ा सामान्य हुआ, तो जनसुनवाई में भी लोगों की भीड़ बढ़ गई. इस मंगलवार को हुई जनसुनवाई में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.

public hearing
जनसुनवाई

जनसुनबाई में टीकमगढ कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह अपने सभी अधिकारियों के साथ लोगो की समस्याओं को सुनने बैठीं. जनसुनवाई में 350 लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन दिए, जिसमें 200 लोगों की समस्यायों का निराकरण किया गया और 150 लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए समय दिया गया, जिनका जांच के बाद निराकरण किया जाएगा.

जनसुनवाई में उमड़ी लोगों की भीड़

जनसुनवाई में कुल 500 लोग मौजूद रहे. जनसुनवाई 1 घंटे अधिक चली. वैसे जनसुनवाई का समय 11 बजे से 1 बजे तक रहता है, लेकिन इस बार 2 बजे तक जनसुनवाई चली.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ जिले में मध्यप्रदेश शासन की महत्पूर्ण योजना जनसुनबाई में मोशन ठीक होते ही लोगो का लगा हुजूम समस्याओं को को लेकर


Body:वाइस ओबर / मध्यप्रदेश शासन की महत्पूर्ण योजना जिसमे लोगो की समस्याये एक निश्चित दिन एक निश्चित स्थान पर समस्त अधिकारियो के समक्ष सुनी जाती है !जिसमे तकरिवन 15 दिनों से ठंड पड़ने के कारण जनसुनबाई प्रभावित हो रही थी और कड़ाके की ठंड के चलते लोगो का आना काफी कम था क्योंकि लोगो को काफी दृर दराज से अपनी अपनी समस्याओं को लेकर आना पड़ता था लेकिन ठंड के चलते यह जनसुनवाई काफी प्रभावित हुई थी और ठंड को लेकर काफी कम लोग आते थे जिससे 3 मंगलवार को यह जनसुनबाई फीकी रही ओर लोग कम आये लेकिन मोशम खुलते ही ओर ठंड कम होते ही जिले की यह जनसुनवाई अपने पुराने शबाब पर दिखाई दी और आज सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी अपनी समस्याये लेकर आये


Conclusion:टीकमगढ जनसुनबाई में आज टीकमगढ कलेक्टर श्रीमती हरिष्का सिंह अपने सभी अधिकारियों के साथ आज लोगो की समस्याओं को सुनने बैठी थी जिसमे लोगो ने बटवारा, सीमांकन, अतिक्रमण , ग्रामीण विकास, मजदूरी स्कूलों और विजली बिभाग की समस्याये लेकर अपने अपने आबेदन लेकर कलेक्टर मेडम के समक्ष पेश हुए जिसमे आज 350 लोगो ने अपने अपने आबेदन दिए जिसमे 200 लोगो की समस्यायों का निराकरण किया गया और 150 लोगो की समस्याओं के निराकरण के लिए समय दिया गया और जाँच उपरांत उनका निराकरण किया जाबेगा आज जनसुनबाई में 500 लोग मौजूद रहे 350 लोगो के साथ परिजनों शहित लोग समस्याओं को लेकर आये थे ओर आज जनसुनबाई में काफी रंगत दिखी ओर आज जनसुनबाई 1 घटे अधिक चली बेसे जनसुनबाई का समय 11 बजे से 1 बजे तक रहता है !लेकिन आज 2 बजे तक जनसुनबाई चली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.