ETV Bharat / state

टीकमगढ़ में भी बढ़े प्याज के दाम, आम नागरिकों ने कहा-सरकार नहीं दे रही ध्यान, हम पर पड़ रही मार - टीकमगढ़

देशभर की तरह टीकमगढ़ में भी प्याज की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां भी प्याज 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. आम नागरिक जहां प्याज के बढ़े हुए दामों से परेशान है. तो स्थानीय बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक प्याज के बढ़ते दामों के लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार बता रहे हैं.

टीकमगढ़ में भी बढ़े प्याज के दाम
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 7:19 PM IST

टीकमगढ़। देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जो प्याज कभी 8 रुपए किलो बिकता था. वहीं प्याज अब 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. टीकमगढ़ की सब्जी मंडी में भी प्याज के दामों लगातार इजाफा जारी है. प्याज की कीमतों में आई इस तेजी से हर कोई हैरान है.

टीकमगढ़ में भी बढ़े प्याज के दाम

पिछले साल के सूखे ने तो इस बार मूसलाधार बारिश ने प्याज की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. जिससे मंडियों में प्याज की आवक कम हो गई. यही वजह है कि प्याज की कीमते लगातार बढ़ने लगी. टीकमगढ़ में वर्षों से प्याज का व्यापार करने वाले व्यापारी अब्दुल शाहिद बताते है कि इस बारिश के चलते प्याज की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तो वहीं शहर के आम नागरिकों का कहना है कि जिस तरह से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. उससे आम आदमी का काफी नुकसान हो रहा है.

प्याज की बढ़ी कीमतों पर सियासत भी जमकर हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने प्याज की बढ़ी कीमतों के लिए राज्य की कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश सरकार जनता के विकास पर ध्यान न देकर केवल अपना विकास कर रही है.

अब सवाल यह है कि अगर जल्द ही प्याज की कीमतों पर लगाम नहीं लगाई गई तो आम आदमी की थाली से प्याज दूर हो जाएगी. क्योंकि पहले लोग जहां पांच से दस किलों तक प्याज खरीद रहे हैं. वही अब केवल एक किलों या आधा किलों से काम चला रहे हैं. ऐसे में सरकारों को प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.

टीकमगढ़। देशभर में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं. जो प्याज कभी 8 रुपए किलो बिकता था. वहीं प्याज अब 80 से 100 रुपए किलो तक बिक रहा है. टीकमगढ़ की सब्जी मंडी में भी प्याज के दामों लगातार इजाफा जारी है. प्याज की कीमतों में आई इस तेजी से हर कोई हैरान है.

टीकमगढ़ में भी बढ़े प्याज के दाम

पिछले साल के सूखे ने तो इस बार मूसलाधार बारिश ने प्याज की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया. जिससे मंडियों में प्याज की आवक कम हो गई. यही वजह है कि प्याज की कीमते लगातार बढ़ने लगी. टीकमगढ़ में वर्षों से प्याज का व्यापार करने वाले व्यापारी अब्दुल शाहिद बताते है कि इस बारिश के चलते प्याज की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. तो वहीं शहर के आम नागरिकों का कहना है कि जिस तरह से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. उससे आम आदमी का काफी नुकसान हो रहा है.

प्याज की बढ़ी कीमतों पर सियासत भी जमकर हो रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और स्थानीय बीजेपी सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक ने प्याज की बढ़ी कीमतों के लिए राज्य की कमलनाथ सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. प्रदेश सरकार जनता के विकास पर ध्यान न देकर केवल अपना विकास कर रही है.

अब सवाल यह है कि अगर जल्द ही प्याज की कीमतों पर लगाम नहीं लगाई गई तो आम आदमी की थाली से प्याज दूर हो जाएगी. क्योंकि पहले लोग जहां पांच से दस किलों तक प्याज खरीद रहे हैं. वही अब केवल एक किलों या आधा किलों से काम चला रहे हैं. ऐसे में सरकारों को प्याज की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कोई ठोस कदम उठाना चाहिए.

Intro:एंकर इंट्रो / टीकमगढ़ सांसद डॉक्टर वीरेंद्र खटिक ने कहा कि प्रदेश में जो प्याज की कीमतें आसमान छू रही उसमे मध्यप्रदेश सरकार दोसी है !जमाखोरों पर कार्यवाही क्यो नही होती


Body:वाइट् /01जिनेन्द्र जेन जागरूक नागरिक टीकमगढ़

वाइट् /02 डॉक्टर वीरेंद्र खटिक सांसद टीकमगढ़ भारतीय जनता पार्टी टीकमगढ

वाइट् /03 अब्दुल शाहिद प्याज विक्रेता टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ़ जिले सहित मध्यप्रदेश में प्याज की बढ़ती कीमतों से गरिवो की थाली से प्याज दूर होती जा रही है !जिससे सबसे ज्यादा गरीव ओर माध्यम बर्ग के लीग परेसान है !आज प्याज की बढ़ती कीमतें मध्यप्रदेश की सबसे बड़ी समस्या है !टीकमगढ जिले में ही देखे तो 50 रुपया से लेकर 80 रुपया तक प्याज बिक रही है !जिसमे जो प्याज बिल्कुल खराब ओर छोटी छोटी है !वह 50 रुपया बिक रही है !और अच्छी प्याज है बड़ी बड़ी उसका दाम 80 रुपया किलो है !लीगो का कहना रहा कि इतनी महंगी प्याज कभी भी नही हुई जिससे लोग अब काफी कम मात्रा में प्याज लेते है मंहगाई को लेकर जो पहिले हफ्ते में 10 किलो प्याज लेते थे वह अब 5 किलो लेते है !और गरीव लोग तो अब 500 ग्राम ओर 250 ग्राम से ज्यादा नही लेते क्योकि प्याज ने सभी का बजट जो बिगाड़कर रख दिया जिससे महंगी प्याज ने सभी की किचिन का बजट बिगाड़ दिया और गरिवो कि थाली से तो प्याज गायब होती नजर आरही है !वही दुकानदारों का भी कहना रहा कि जब हम लोगो को मंहगी मिलती तो हम क्या करे और फिर हमें भी महंगा बेचना पड़ता है !और महंगाई के चलते प्याज की बिक्री आधी होगई है !


Conclusion:टीकमगढ़ सासंद डॉक्टर वीरेंद्र खटिक ने जिले में ओर प्रदेश में बढ़ती प्याज की कीमतों को लेकर कहा कि यह प्याज की बढ़ती कीमतों में मध्यप्रदेश की सरकार दोषी है !सरकार की लापरवाही के चलते ही जमाखोरों ने प्याज का स्टॉक कर उसे रोक लिया है जिसकारण प्याज इतनी महंगी हुई है !ओर वह बाजार में आ नही रही और गरीव लोग सबसे ज्यादा परेसान है आज टीकमगढ जिले में 80 रुपया किलो प्याज बिक रही है !मध्यप्रदेश की कॉंग्रेस सरकार को चाहिये कि वह मूल्य बृद्धि पर नियंत्रण करे और जमाखोरों के खिलाफ कार्यवाही तो अपने आप प्याज के दाम सस्ते होंगे मगर सरकार कुछ करना नही चाहती उसे तो सिर्फ अपना विकास दिखता जनता का नही मध्यप्रदेश सरकार में इक्षा शक्ति की कमी है !यह लोग आज कलेक्टर ओर एस पी जैसे अधिकारियों को अपने घर पर बुलाकर हाजिरी लगवाते है !ऐसा करना गलत है !हम ने भी मध्यप्रदेश में 15 साल सरकार चलाई हमने तो किसी अधिकारी को घर बुलाकर हाजिरी लगवाई हो यह काफी गलत है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.