टीकमगढ़। जिले में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में पहले कोरोना के मरीज गिनती के थे, जो इंदौर-गुना-भोपाल और दिल्ली से संक्रमित होकर आए थे. लेकिन अब इन लोगों के संपर्क में आने से कई लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बता दें कि जिले में अभी तक 280 कोरोना के मरीज सामने आ चुके हैं. जिनमें 200 टीकमगढ़ शहरी क्षेत्र और 80 ग्रामीण इलाकों के मरीज शामिल हैं.
जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 4 जुलाई से टोटल लॉकडाउन भी किया गया, जो कि 20 जुलाई तक रहा. हालांकि इस दौरान कई रियायतें भी दी गई. वहीं लॉकडाउन खुलने के बाद से ही लगातार कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं.
जिसके बाद स्थानीय प्रसाशन भी लगातार कोरोना के नियमों का पालन करने की लोगों को हिदायत दे रहा है. लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की जा रही है. बता दें कि जिले में अब तक 35 कंटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं.