ETV Bharat / state

उमाभारती के विधायक भतीजे के खिलाफ अहिरवार समाज ने निकाली जनआक्रोश यात्रा

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे की कार से हुए एक्सीडेंट के खिलाफ आज अहिरवार समाज के लोगों ने जनआक्रोश यात्रा निकाली, साथ ही कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है.

उमा भारती के भतीजे के खिलाफ जनआक्रोश यात्रा
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 8:46 PM IST

टीकमगढ़। उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी की कार से हुए एक्सीडेंट का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. राहुल सिंह के खिलाफ अहिरवार समाज के लोगों ने जनाक्रोश यात्रा निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. परिजन का आरोप है कि पुलिस उमा भारती के दबाव में मामले में लापरवाही बरत रही है.

उमा भारती के भतीजे के खिलाफ जनआक्रोश यात्रा
लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विधायक राहुल सिंह के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. साथ ही मृतकों के परिवारों को 25- 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों खरगापुर के विधायक राहुल सिंह की गाड़ी से हादसा हो गया था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक हालात नाजुक बनी हुई है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है.

टीकमगढ़। उमा भारती के भतीजे राहुल सिंह लोधी की कार से हुए एक्सीडेंट का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. राहुल सिंह के खिलाफ अहिरवार समाज के लोगों ने जनाक्रोश यात्रा निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. परिजन का आरोप है कि पुलिस उमा भारती के दबाव में मामले में लापरवाही बरत रही है.

उमा भारती के भतीजे के खिलाफ जनआक्रोश यात्रा
लोगों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर विधायक राहुल सिंह के खिलाफ धारा 304 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है. साथ ही मृतकों के परिवारों को 25- 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद किए जाने की मांग की है. गौरतलब है कि पिछले दिनों खरगापुर के विधायक राहुल सिंह की गाड़ी से हादसा हो गया था. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी, जबकि एक हालात नाजुक बनी हुई है. जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस मामले में लापरवाही बरत रही है.
Intro:एंकर इंट्रो / मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती के बिधायक भतीजे राहुल लोधी के खिलाफ हुआ उग्र आंदोलन और राहुल की गिरफ्तारी को लेकर की गई मांग नही तो भोपाल में होगा विशाल आंदोलन अहिरवार समाज के द्वारा


Body:वाइट् /01 सुनील अहिरवार टीकमगढ

वाइट् /02 एस के अहिरवार अपर कलेक्टर टीकमगढ

वाइस ओबर / टीकमगढ में आज उमा भारती के भतीजे खरगापुर बिधायक राहुल सिंह लोधी के खिलाफ विशाल आंदोलन किया गया अहिरवार समाज के द्वारा ओर 2 किलोमीटर की पैदल जनाक्रोश रैली निकालकर राहुल लोधी को गिरफ्तार करने की मांग की गई और कहा कि पुलिस उमा भारती के दवाब में काम कर रही है !और इस एक्सीडेंट बाले मामले उनको बचाने का प्रयास टीकमगढ पुलिस द्वारा किया जा रहा है !सेकड़ो लोगो ने नारेबाजी करते हुए कहा कि हत्यारे राहुल को फांसी दो फांसी दो के नारे लगाते हुए विशाल उग्र प्रदर्सन किया और कहा कि 7 अक्टूबर को राहुल लोधी ही खुद अपनी गाड़ी पजेरो से खरगापुर जा रहे थे और उन्होंने ही खुद वाइक पर गाड़ी चढ़ा दी थी जिसमे निर्दोष रवि अहिरवार ओर ब्रजेंद्र अहिरवार की दर्दनाक मौत होगई थी और यह वहाँ से जानबूझकर भाग गए इस घटना मीक मदन अहिरवार जिंदगी और मौत से झांसी में झूझ रहा है और राहुल कह रहे कि हमारी गाड़ी से एक्सीडेंट नही हुआ है इनके मोबाइल की लोकेशन ओर रोड पर लगे सी सी टीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जावे तो दूध का दूध और पानी का पानी साबित होगा लेकिन फिर भी पुलिस दवाब में काम कर रही है !और पुलिस ने 304 धारा न लगाकर मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया है !जो गलत है यदि मृतको को न्याय नही मिला तो विशाल आंदोलन होगा


Conclusion:टीकमगढ़ आज अहिरवार समाज के तकरिवन 400 लोगो ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा ओर कहा कि राहुल लोधी खरगापुर बिधायक पर 304a की जगह 304 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया जावेगा ओर मृतको के परिजनों को 25 ,25 लाख की आर्थिक सहायता दी जावे ओर मृतको के बच्चो को आजीवन शिक्षा निषुल्क दी जावे ओर राहुल सिंह को तत्काल गिरफ्तार किया जावे वही अपर कलेक्टर ने कहा कि इनके ज्ञापन को ऊपर तक भेजा जावेगा लेकिन अभी कलेक्टर महोदय ने संबल योजना के तहत दोनों मृतको के परीजनो को चार चार लाख की आर्थिक मदद देने का निश्चित किया है !जिनको कल ही चेक मिल जावेंगे ओर मृतको ओर घायल को अभी तत्काल आर्थिक सहायता के रूप में पन्द्रह पन्द्रह हजार रुपया दिए गए है और उनको आर्थिक सहायता के लिए राज्यशासन को भेजा जावेगा इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था और आंदोलन में मृतको की पत्नियां उनके माशूम बच्चे भी रोते बिलखते दिखाई दे रहे थे !राहुल लोधी का मामला काफी हाईप्रोफाइल होता नजर आरहा है !ओर राहुल मीडिया के सामने अपनी शक्ल भी नही दिखा रहे और फोन पर बात करो तो कहते हमारे पास फालतू समय नही है !जिससे लगता है कि राहुल की गाड़ी से ही एक्सीडेंट में 2 लोगो की मौत हुई है !जिसे वह अपनी बुआ की राजनीति की दम पर निपटाने के प्रयास में देखे जारहे है !
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.