टीकमगढ़। जिले के दौरे पर पहुंचे जगतगुरु परमहंस ने भारत को हिंदु राष्ट्र घोषित कराने अगले साल 7 नवंबर से आमरण अनशन का ऐलान किया है. वहीं उन्होंने कुतुंबमीनार को विष्णु स्तंभ और ताजमहल को तेजोमहालय बताते हुए कहा है कि 'हमारे पास ऐसे 40 हजार मंदिरों की सूची है, जिनको मुगल आक्रांताओं ने तोड़ा था. अयोध्या मंदिर बनने और ज्ञानवापी का मामला कोर्ट में सुलझने के बाद सब मंदिरों के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी.' उन्होंने कहा कि 'देश को हिंदु राष्ट्र घोषित कराने के लिए 7 नवम्बर को देश भर के संत संसद भवन के सामने जुटेंगे, हिंदु राष्ट्र की मांग को लेकर आमरण अनशन करेंगे.'
भारत को हिंदु राष्ट्र घोषित किया जाए: अयोध्या के धर्मगुरू जगद्गुरु परमहंस आज मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ के सिद्ध कुंडेश्वर धाम पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना के बाद कहा कि 'सिद्ध कुंडेश्वर भगवान का पौराणिक स्थान हैं. भारत हिंदू राष्ट्र घोषित हो. हमारी अगली योजना है कि 7 नवंबर 2022 को देश के संसद भवन के सामने कोने-कोने से हमारे समर्थक प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने पहुंचेंगे कि भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.' उन्होंने कहा कि 'अयोध्या में जो संतों की सबसे पुरानी छावनी हैं, वहां भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए आमरण अनशन शुरू होगा. मैंने अयोध्या मंदिर बनवाने के लिए भी आमरण अनशन किया था.'
ईसाई और मुस्लिम को लेकर विवादित बयान: जगद्गुरु परमहंस ने इस दौरान उन्होंने इस्लान को लेकर कई आपत्तिजनक बयान दिए. उन्होंने कहा कि 'ईसाई हो या मुसलमान सभी धर्मांतरण के बाद बने हैं, अगर वह घर वापसी करते हैं तो उन्हें सनातनी कहा जाएगा.' उन्होंने कहा कि 'यदि 'ईसाई या मुसलमान घर वापसी करते हैं तो स्वागत है और नहीं करते तो देश में शरणार्थी बनकर रहें, नहीं तो पाकिस्तान या बांग्लादेश चले जाएं.'
ताज महल देखने जा रहे हैं तो ध्यान रखें, do's & don't
अयोध्या-ज्ञानवापी के बाद ताजमहल और कुतुब मीनार वापस लेंगे: कुतुंबमीनार पर चर्चा करते हुए जगद्गुरु परमहंस ने कहा कि 'कुतुब मीनार ही नहीं, हमारे पास 40 हजार मंदिरों की सूची है, जो मुगल आक्रांताओं द्वारा तोड़े गए थे, एक-एक करके हम इनका वैभव वापस लाएंगे. अयोध्या हो गया है और ज्ञानवापी भी बहुत जल्द होने वाला है, फिर मथुरा होगा. इसके बाद तेजो महालय हमने शुरू कर दिया है, जिसे विधर्मी ताजमहल कहते हैं, वह शंकर जी का मंदिर है. और जिसे कुतुब मीनार कहा जाता है वह विष्णु स्तंभ है. ऐसी 40 हजार मंदिरों की सूची हमने बना ली है, धीरे-धीरे करके और भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा.'